DHAR: अब नहीं टूटेगा करोड़ों का बांध, वॉल्व खोल कर निकाला जा रहा पानी; सेना ने संभाला मोर्चा

author-image
New Update

DHAR. कारम नदी पर 304 करोड़ की लागत से बनाए जा रहे डैम में लीकेज के बाद देर रात सेना ने मोर्चा संभाल लिया...फिलहाल बांध का वॉल्व खोल दिया गया है जिससे पानी निकलना शुरू हो गया है...बांध के दोनों किनारों से पानी निकाला जा रहा है जिससे बांध टूटने का खतरा अब खत्म हो गया है...फिलहाल डैम की मरम्मत की जा रही है...आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह बांध के एक तरफ की मिट्टी बह गई थी...इससे डैम की वॉल का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था...इसके बाद खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने डैम के आसपास के 18 गांव खाली करा लिए थे...इनमें धार जिले के 12 और खरगोन के 6 गांव शामिल हैं....उधर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने इस पूरे मामले में जांच की बात कही है....