दीपक जोशी के बाद ये बीजेपी दिग्गज भी थामेंगे कांग्रेस का हाथ, बगावत कंट्रोल करने में चूकी बीजेपी!

author-image
Harmeet
New Update

न्यूज स्ट्राइक में जो हमने दो दिन पहले बताया मध्यप्रदेश की सत्ता में वो सच होता नजर आ रहा है. ये बयान उस तूफान की आहट है जिसे बीजेपी अब तक अनदेखा करती रही. वो तूफान बस आने  को है. कोई घड़ी तो टाइमर फिक्स कर दीजिए, क्योंकि इंतजार बहुत ज्यादा नहीं करना होगा. चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सियासी भूचाल आने में चंद दिन या हो सकता है चंद घंटे का ही वक्त बचा हो. और बीजेपी एक ऐसा दिग्गज नेता, जो आज से नहीं बरसों से पार्टी का वफादार है. जिसके परिजनों ने पार्टी की नींव मजबूत करने में खुद को खपा दिया. वो दिग्गज, पार्टी के लिए त्याग करने वाले अपने पिता की तस्वीर हाथ में लेकर बीजेपी से कांग्रेस में शामिल होता नजर आ सकता है.

Advertisment