किसान ने दिखाया शिवराज के मंत्री को दिखाया आईना, कांग्रेस बोली- और कितना झूठ बोलोगे?

author-image
Harmeet
New Update

एमपी सरकार के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह ये वीडियो बीना से सामने आया है। यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे भूपेंद्र सिंह शिवराज सरकार की तारीफों के पुल बांध रहे थे। तभी भीड़ में से एक युवक ने मंत्री जी से कह दिया कि हमें कुछ नहीं मिला। खबर के मुताबिक युवक का नाम सुरदीप ठाकुर है... जो लहटवास गांव का रहने वाला है..उसकी दस एकड़ गेंहू की खेती पर ओला पड़ गया था. जिसके बाद उसे काफी नुकसान हुआ था.. इस आरोप पर मंच पर मौजूद मंत्री जी युवक की बात टालते हुए नजर आए।   

Advertisment