डरा रहा कोरोना: देश में 24 घंटे में 2.64 लाख+ मरीज मिले, ओमिक्रॉन के 5700+ केस

author-image
एडिट
New Update
डरा रहा कोरोना: देश में 24 घंटे में 2.64 लाख+ मरीज मिले, ओमिक्रॉन के 5700+ केस

नई दिल्ली. कोरोनावायरस के मामलों (Coronavirus Cases) में फिर एक बार उछाल देखने को मिला। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 64 हजार 202 नए मरीज सामने आए। यह आंकड़ा गुरुवार यानी 13 जनवरी के मुकाबले 6.7% ज्यादा हैं। कल कोरोना के 2 लाख 47 हजार 417 मामले आए थे। भारत में अभी कोरोना की संक्रमण दर 14.78% हो गई है। देश में नए वैरिएंट यानी ओमिक्रॉन के मामले 5,753 हैं।







— ANI (@ANI) January 14, 2022





फिलहाल एक्टिव केसों (Active Cases) की संख्या 12 लाख 72 हजार 073 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से 315 लोगों ने जान गंवाई। अब तक देश में कोरोना की वजह से 4 लाख 85 हजार 350 लोगों की जान गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 जनवरी को सभी मुख्यमंत्रियों (PM Narendra Modi Meeting with CMs) के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी। इसमें कोरोना से निपटने की तैयारियों और वैक्सीनेशन पर चर्चा हुई।







— ANI (@ANI) January 14, 2022





अमेरिका को उतारनी पड़ी सेना: अमेरिका के कई राज्यों में मेडिकल ढांचा पूरी तरह से चरमरा चुका है। 13 जनवरी को अस्पतालों में 24 घंटे के अंदर 1 लाख 42 हजार 388 मरीज भर्ती किए गए। हालात बेकाबू होते देखकर राष्ट्रपति जो बाइडन ने मिशिगन, न्यूजर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, ओहायो और रोड्स आईलैंड के अस्पतालों में मदद के लिए सैनिक रवाना किए हैं।



India Coronavirus कोरोनावायरस Omicron ओमिक्रॉन New Cases नए केस Third Wave तीसरी लहर