Advertisment

कोरोना पर UN चीफ की चेतावनी: अगर हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो...

author-image
एडिट
New Update
कोरोना पर UN चीफ की चेतावनी: अगर हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो...

कोरोना की तीसरी लहर दुनिया में कहर बरपा रही है। इस बीच यूएन के महासचिव एक बार फिर चेतावनी भरा बयान सामने आया है। एंतोनियो गुतेरस ने विश्व नेताओं से 2022 को सुधार का सही अवसर बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने सोमवार(17 जनवरी) को कहा जब तक हम दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण करने में विफल रहेंगे, इसके कोरोना के नए वैरिएंट आते रहेंगे। जिससे जीवन ठप होता रहेगा।





समानता से होना चाहिए टीकाकरण: विश्व आर्थिक मंच (WEF) की 2022 की बैठक के उद्घाटन सत्र को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए गुतेरस ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का सामना समानता और निष्पक्षता के साथ किया जाना चाहिए।  पिछले दो सालों में एक साधारण  लेकिन कटु सत्य का प्रदर्शन किया है कि यदि हम किसी को पीछे छोड़ते हैं तो हम सभी को पीछे छोड़ देते हैं।





हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन नहीं हुआ तो आएंगे और वैरिएंट: गुतेरस ने अपने भाषण में अंतरराष्ट्रीय समुदाय, खासकर वैश्विक कारोबारियों से आग्रह किया कि हमें रिकवरी व आर्थिक सुधार के लिए सभी के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि यह शर्मनाक है कि उच्च आय वाले देशों में टीकाकरण की दरें अफ्रीकी देशों की तुलना में सात गुना ज्यादा हैं। उन्होंने साफ कहा कि यदि हम प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण करने में विफल रहे तो नए-नए वैरिएंट आते रहेंगे और लोगों का दैनिक जीवन व अर्थव्यवस्थाओं को ठप करते रहेंगे। 



कोरोना Corona Omicron WARNING चेतावनी वैक्सीनेशन UN chief Antonio Guterres fully vaccination new varriant एंतोनियो गुतेरस UN चीफ
Advertisment