Advertisment

UP में बनते-बिगड़ते रिश्ते: चंद्रशेखर SP के साथ नहीं, बहनजी की भी पहली लिस्ट आई

author-image
एडिट
New Update
UP में बनते-बिगड़ते रिश्ते: चंद्रशेखर SP के साथ नहीं, बहनजी की भी पहली लिस्ट आई

लखनऊ. यूं तो 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सियासी पारा उत्तर प्रदेश (UP) में गर्म है। 15 जनवरी को आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Azad Ravan) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी का अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ गठबंधन नहीं होगा। अखिलेश यादव को दलितों की जरूरत नहीं है। बीजेपी को रोकने के लिए हम लगातार कोशिश करेंगे और अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे। मैं स्वाभिमान की लड़ाई लड़ता हूं। 2-2 बार तिहाड़ जेल जाकर आ चुका हूं। मेरी लड़ाई कभी भी सत्ता की नहीं रही। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चंद्रशेखर ने मायावती को जन्मदिन की बधाई भी दी।





विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करूंगा: चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि विपक्ष को एकजुट (Opposition Unite) करने की कोशिश अभी भी जारी है, हालांकि अभी भी बीएसपी से गठबंधन नहीं हुआ है। अगले दो दिन तक लगातार विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश करूंगा। पिछले 5 साल में मैंने लगातार दलितों-शोषितों के खिलाफ अन्याय की लड़ाई लड़ी है। मैं मुद्दों पर बात करता हूं। 





हम कांशीराम को नेता मानते हैं: चंद्रशेखर ने ये भी कहा कि 6 महीने पहले से बहुजन समाज को एक किया और अखिलेश से मिलता रहा। अखिलेश यादव से लंबी बातचीत चली। मैं पिछले दो दिनों से लखनऊ में हूं। मेरे लोगों (बहुजन समाज के लोगों) को डर था कि हमारा नेता भी सपा के साथ रहे, लेकिन लगता है कि अखिलेश को दलितों की जरूरत नहीं है। अखिलेश ने बहुजन समाज को अपमानित किया है। हम कांशीराम को अपना नेता मानते हैं। अखिलेश ने दलित लीडरशिप को नकार दिया है। उन्होंने मेरा अपमान किया। बीजेपी दलितों के घर खाना खाकर नाटक कर रही है। सपा भी उसी ट्रैक पर है।





बसपा की पहली लिस्ट जारी: मायावती ने 15 जनवरी को जन्मदिन के मौके पर बसपा की पहली लिस्ट जारी की। इसमें पहले फेज की 58 सीटों में से 53 सीटों के प्रत्याशियों की सूची जारी की। मायावती ने कहा कि 2022 में बसपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनना तय है। मायावती ने कहा कि बसपा गरीब, पिछड़ों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। हम हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे। अगर 2007 की तरह इस बार भी हमारी सरकार बनती है तो यही मेरे जन्मदिन का सबसे अनमोल तोहफा होगा।



मायावती Mayawati Chandrashekhar Azad Ravan चंद्रशेखर आजाद रावण Akhilesh Yadav अखिलेश यादव up election यूपी चुनाव
Advertisment