धीरेंद्र शास्त्री की सभाओं से बीजेपी को फायदे से ज्यादा नुकसान! समझिए क्या है सियासी गणित!

author-image
Harmeet
New Update

यशराज मुखाते का नाम तो जानते ही होंगे आप. वही सोशल मीडिया इंफ्लूएंजर जिनके मजेदार म्यूजिकल वीडियो बहुत पसंद किए जाते हैं. अब अगर आप अचानक ये सोच रहे हैं कि सियासी मुद्दों पर गंभीर चर्चा वाले हमारे इस सेगमेंट में अचानक यशराज मुखाते की चर्चा क्यों. तो जरा रुकिए मुद्दे पर भी आते हैं. यशराज मुखाते का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक रियल्टी शो की कंटेस्टेंट कहती है एज इज डजंट द मैटर. अंग्रेजी की इस मजेदार गलती के साथ यशराज मुकाते ने पूरा वीडियो तैयार कर दिया. अब बताते हैं कि हम इस वीडियो की बात क्यों कर रहे हैं. क्योंकि एमपी की सियासत का सारा मुद्दा ही ये है कि उम्र कुछ मायने रखती है या नहीं. खासतौर से तब जब 20 साल से सत्ता पर काबिज एक दल अचानक 26 साल के बाबा के आगे बिछा हुआ नजर आए. हम बात कर रहे हैं बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री की. हिंदुत्व का फायरब्रांड चेहरा उमा भारती ने जब मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार की नींव रखी उस वक्त धीरेंद्र शास्त्री की उम्र पांच या छह साल की रही होगी. अब धीरेंद्र शास्त्री उमा भारती की स्थापित उसी सत्ता का सहारा भी बन रहे हैं और हिंदुत्व की विरासत भी संभालने की कोशिश में हैं.

Advertisment