चुनाव से कुछ दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के संकटमोचन ही खुद बड़े संकट में उलझते नजर आ रहे हैं. वो भी ऐसे वक्त पर जब न सिर्फ कांग्रेस बल्कि कमलनाथ को भी 2018 की जीत दोहराने के लिए उनकी जरूरत थी. ये संकटमोचन कोई और नहीं दिग्विजय सिंह हैं. जिन्हें बीजेपी चुनाव से पहले राहुल गांधी की तरह घेरने की पूरी तैयार कर चुकी है. अब क्या राहुल गांधी की तरह दिग्विजय सिंह से भी संसद की सदस्यता छिन जाएगी. क्या दिग्विजय सिंह को भी अदालत के चक्कर काटने होंगे. क्या दिग्विजय सिंह को जेल की सलाखें नसीब होंगे. इन सारे सवालों का जवाब 1 जुलाई को मिल सकता है. लेकिन उन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों इस मुद्दे पर विक्टिम कार्ड खेल कर लोगों की सहानुभूति बटोर सकेंगे. दिग्विजय सिंह को उलझाने में कामयाब रही तो बीजेपी को कितना फायदा और कितना नुकसान हो सकता है. ये जान लेना भी जरूरी है.
दिग्विजय सिंह की मुश्किल बढ़ने से कांग्रेस को कैसे हो सकता है फायदा ?
New Update
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us