छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ सभा में बोले: मुझे कोरोना और धारा 144 से डर नहीं लगता

author-image
एडिट
New Update
छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ सभा में बोले: मुझे कोरोना और धारा 144 से डर नहीं लगता

छिंदवाड़ा. यहां के पांढुर्णा में छिंदवाड़ा सांसद और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) के बेटे नकुलनाथ ने एक सभा की। सभा में नकुलनाथ (Nakulnath on corona) ने बताया कि मुझे कोरोना से डर नहीं लगता। उन्होंने कहा कि मैंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे को कार्यक्रम बनाने के लिए कहा था। जिला अध्यक्ष ने जवाब दिया कि कोरोना की तीसरी लहर (corona third wave) चल रही है। जिले में धारा 144 लागू है। मैंने कहा- मुझे कोरोना से डर नहीं लगता। धारा 144 का भी मुझे कोई डर नहीं है।





'कब तक टालता कार्यक्रम': नकुलनाथ ने कहा कि मैं बहुत पहले पांढुर्णा आने वाला था। पहले कमलनाथजी की सरकार गिर गई। फिर कोरोना की पहली और दूसरी लहर की वजह से नहीं आ सका। कार्यक्रम ज्यादा दिन टालना नहीं चाहता था। बता दें कि पांढुर्णा महाराष्ट्र की सीमा से लगा हुआ है। इसलिए यहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में सांसद का लापरवाही भरा रवैया खतरनाक साबित हो सकता है। 





संक्रमित हो चुके सांसद: कोरोना की दूसरी लहर में नकुलनाथ कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने 15 नवंबर 2020 को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। 



Corona नकुलनाथ छिंदवाड़ा सांसद Nakulnath corona third wave nakulnath on corona secend wave nakulnath corona कोरोना पर नकुलनाथ chhindwara mp kamalnath son kamalnath son nakulnath