वेयरहाउस में सड़ रहा अनाज या सिस्टम!

author-image
एडिट
New Update
वेयरहाउस में सड़ रहा अनाज या सिस्टम!

सागर. यहां के सरकारी गोदामों में अनाज के रखरखाव में लापरवाही बरती जा रही है। इससे टैक्सपेयर्स यानी सरकार के करोड़ों रुपए का अनाज खराब हो रहा है। लापरवाही का आलम ये है कि दलहनी फसल (चना, मसूर, उड़द) का स्टॉक तीन साल से रखा हुआ है। इससे उपज में घुन (पीकने) लगी है। अकेले साईखेड़ा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में तीन साल से अधिक समय से उड़द और चना का लाखों क्विंटल का स्टॉक (pulse crop stock) रखा गया है। कृषि एक्सपर्ट के मुताबिक, चना और उड़द सालभर स्टॉक करने के बाद ही बेस्वाद होने लगता है।