मध्यप्रदेश: मंत्री मोहन यादव के OSD ने छात्रों से कहा- एक खींचकर दूंगा

author-image
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश: मंत्री मोहन यादव के OSD ने छात्रों से कहा- एक खींचकर दूंगा

भोपाल. कोरोना के कारण छात्र लंबे समय से ऑफलाइन (offline exam ) की जगह ऑनलाइन परीक्षा (online exam) कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सोमवार को हमीदिया कॉलेज (Hamidia College) के कुछ छात्र उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) के बंगले पर पहुंचे। वह काफी देर तक बंगले के बाहर खड़े रहे। इस बीच मंत्री यादव आए, लेकिन वे छात्रों (Students) से मिले बिना ही अंदर चले गए। इससे भड़के छात्र उनके ऑफिस में ओएसडी विजय बुधवानी (OSD Vijay Budhwani) के कक्ष में बिना अनुमति के अंदर घुस गए। वे मंत्री से तत्काल मिलने की जिद करने लगे। वहीं, मंत्री के ओएसडी विजय बुधवानी छात्रों की इस हरकत पर नाराज हो गए। ओएसडी इतने नाराज हो गए कि उन्होंने छात्रों को थप्पड़ दिखाते हुए कहा कि एक खींचकर दूंगा जिसका वीडियो भी वायरल (Video Viral) हुआ है।