द सूत्र एक्सक्लूसिव: रजा बोले- ना तो मेरा, ना ही CM का, ये भोपाल का नुकसान

author-image
एडिट
New Update
द सूत्र एक्सक्लूसिव: रजा बोले- ना तो मेरा, ना ही CM का, ये भोपाल का नुकसान

भोपाल. रजा मुराद को प्रशासन ने भोपाल का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला लिया था। इसके लिए 13 जनवरी को बाकायदा आदेश जारी किया गया था, लेकिन 24 घंटे में (14 जनवरी को) आदेश निरस्त कर फैसला वापस ले लिया गया। रजा मुराद को पद से हटाए जाने के बाद द सूत्र ने उनसे बात की। रजा ने कहा कि इस फैसले से ना तो मेरा नुकसान है और ना ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। इससे भोपाल का नुकसान है। 





भोपाल क्यों पिछड़ गया: रजा के मुताबिक, नगर निगम के बड़े अफसरों से पूछिए कि मेरी उपलब्धियों को क्यों दरकिनार कर दिया गया। जरा सरकार से पूछिए कि क्या वजह है कि भोपाल स्वच्छता में दूसरे नंबर से खिसककर 7वें पायदान पर आ गया। जबकि इंदौर देश में पहले नंबर पर है। आखिर भोपाल के पिछड़ने की वजह क्या है? इतना सुंदर शहर, देश के कई शहरों से पीछे हो गया। मुझे तो बाहरी मान लिया गया, जिसके पास भोपाल की सभ्यता और संस्कृति की कोई जानकारी नहीं है।





अपना बिल खुद चुकाया: रजा ने ये भी आरोप लगाया कि मुझे बुलाया गया, मुझे ब्रांड एम्बेसडर का पद ऑफर किया गया तो मैं भोपाल आया। मैंने अपने पैसों से प्लेन की टिकट ली, भोपाल में होटल का बिल भी मैंने ही चुकाया। ना तो मैं किसी पर बोझ नहीं बनना चाहता था, ना ही इसके लिए मैंने नगर निगम के अफसरों पर कोई दबाव डाला। ये सब मैंने इसलिए किया, क्योंकि मैं भोपाल से प्यार करता हूं। अगर किसी बाहर के आदमी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाता तो भी बहुत खुशी होती। मैंने तो अपना काम भी शुरू कर दिया था, चौक बाजार गया, वहां दुकानदारों से बात की, उन्हें अपने पास से ही डस्टबिन भी दिए। क्या आप (सरकार) इस थैंकलेस काम के लिए कमिटमेंट चाहते हैं? मेरा जिम्मेदारों से आखिरी सवाल यही है कि भोपाल स्वच्छता में 2 नंबर से पिछड़ कैसे गया? इस मानद पद पर रहना मेरे लिए सम्मान होता।





मंत्री की तरफ से लेटर जारी किया गया था: रजा मुराद को हटाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की तरफ से पत्र जारी किया गया था। नगर पालिक निगम आयुक्त को संबोधित कर कहा गया- मंत्रीजी के संज्ञान में आया है कि नगर पालिक निगम भोपाल द्बारा स्वच्छता के लिए रजा मुराद को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जबकि ब्रांड एम्बेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाया जाना चाहिए, जिसने स्वच्छता में अपना उल्लेखनीय योगदान दिया हो अथवा भोपाल की संस्कृति से भली-भांति परिचित हो। उक्त संबंध में मंत्रीजी द्वारा तत्काल आदेश निरस्त करने और किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति, भोपाल की संस्कृति से परिचित या स्वच्छता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया हो, ऐसे व्यक्ति या संस्था को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।





कौन हैं रजा मुराद: एक्टर रजा मुराद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं। 26 नवंबर 1950 को उनका जन्म हुआ। पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से उन्होंने डिग्री (1969-71) ली। उनके फिल्मी करियर की शुरुआत 1972 की फिल्म एक नजर से हुई। फिल्म नमक हराम में वे एक युवा शायर आलम के रोल नजर आए थे। राज कपूर की फिल्मों का वे अभिन्न हिस्सा रहे। शोमैन के साथ उन्होंने प्रेम रोग, हिना, राम तेरी गंगा मैली जैसी फिल्में कीं। इसके अलावा रजा ने खुद्दार, राम लखन, त्रिदेव, प्यार का मंदिर, आंखें, मोहरा, गुप्त में भी काम किया। 2018 में पद्मावती में उन्होंने जलालुद्दीन खिलजी का किरदार किया। रजा करीब 250 फिल्मों में काम कर चुके हैं। रजा की शादी भोपाल की समीना से हुई है।



भोपाल Bhopal सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan Brand Ambassador Raza Murad रजा मुराद Nagar Nigam Decision Raza Murad Allegation ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम का फैसला रजा मुराद आरोप