चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा: मंदिर से अष्टधातुओं से बनी तीन मूर्तियां चोरी

author-image
एडिट
New Update
चोरों ने भगवान को भी नहीं छोड़ा: मंदिर से अष्टधातुओं से बनी तीन मूर्तियां चोरी

छतरपुर. यहां के एक मंदिर से अष्टधातु की तीन मूर्तियां चोरी हो गई। यह मामला सटई थाना क्षेत्र के भैरा गांव का है। ये मंदिर भारत में विभिन्न संस्कृतियों का समवेश होने के साथ-साथ आस्था का भी बहुत बड़ा केंद्र है। 18 जनवरी को मंदिर से मूर्तियां चोरी हुई हैं। इस मंदिर में पहले भी चोरी हो चुकी है। इस मंदिर को क्षेत्र के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।





भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां चोरी : भैरा गांव के बिहारी जू मंदिर में स्थापित भगवान राम, लक्ष्मण और सीता की अष्टधातु से बनीं मूर्तियों को अज्ञात चोरों ने चुराया। सुबह जैसे ही यह खबर फैली वैसे ही पुलिस हरकत में आई और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा और सटई थाना प्रभारी जीतेन्द्र पाटकर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे। ग्रामीण हल्के यादव ने बताया कि अष्टधातु की मूर्तियों के अलावा 250 ग्राम वजन की चांदी की छतरी भी चोरी हुई है। मंदिर का पुजारी रात में पूजा करने के बाद मंदिर में ताला लगा कर अपने कमरे में सो गए थे। 





पहले भी मूर्तियां चोरी हो चुकी हैं : ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2011 में इसी मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी हुई थीं। इन मूर्तियों को साल 2012 में छतरपुर पुलिस ने खोज निकाला था। अब दोबारा मंदिर से चोरी हुई है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़कर मूर्ति और छतरी बरामद करने की मांग की है।



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश भगवान राम Chhatarpur छतरपुर Idols stolen from temple Ashtadhatu idols stolen idols of Lord Ram Lakshman and Sita stolen मंदिर से मूर्तियां चोरी अष्टधातु की मूर्तियां चोरी लक्ष्मण और सीता की मूर्तियां चोरी