Advertisment

IND vs SA, 3rd Test: भारत 7 विकेट से हारा, साउथ अफ्रीका में 30 साल से नहीं जीता

author-image
एडिट
New Update
IND vs SA, 3rd Test: भारत 7 विकेट से हारा, साउथ अफ्रीका में 30 साल से नहीं जीता

केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला गया। 14 जनवरी को मैच के चौथे दिन ही नतीजा आ गया। साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। भारत ने साउथ अफ्रीका को 212 रन का टारगेट दिया था। पहली पारी में टीम इंडिया को 13 रन की बढ़त मिली थी। कीगन पीटरसन ने शानदार 82 रन की पारी खेली।





भारत की दूसरी पारी बेहद खराब रही: दूसरी पारी में भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी और विकेटकीपर ऋषभ पंत के शतक के बावजूद पूरी टीम 198 रन पर सिमट गई। पंत ने 139 गेंद में तेजतर्रार 100 रन बनाए और नॉटआउट रहे। उनके अलावा कप्तान कोहली ने 143 गेंद में 29 रन बनाए।





अफ्रीका के लिए मार्को जैन्सन ने चार विकेट लिए। कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी की तीन-तीन विकेट मिले। दूसरी पारी में भारत के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पहली पारी में भारत को 13 रन की बढ़त मिली थी।  





भारत का साउथ अफ्रीका में ये रिकॉर्ड: साउथ अफ्रीकी धरती पर भारत ये अपनी 8वीं सीरीज खेल रहा है। पिछली 7 सीरीज में से 6 में साउथ अफ्रीका जीता, जबकि एक ड्रॉ रही थी।

Advertisment





तीन टेस्ट का ये नतीजा: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस सीरीज में तीन मैच खेले गए। पहले सेंचुरियन टेस्ट में भारत जीता। जोहानेसबर्ग (वांडरर्स) में खेले गए दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 1-1 की बराबरी कर ली। केपटाउन में साउथ अफ्रीकी टीम भारत पर भारी पड़ी और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।





30 साल का सूखा बरकरार: भारत को इस बार अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा था। सेंचुरियन टेस्ट जीतकर टीम ने इस बात को सही साबित भी किया, लेकिन इसके बाद जोहानेसबर्ग (वांडरर्स) और केपटाउन में टीम मिली हार के चलते टीम सीरीज पर कब्जा नहीं जमा सकी। 1992 में भारत ने पहली बार अफ्रीका का दौरा किया था और अभी तक पिछले 30 सालों में वहां एक बार भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।



विराट कोहली virat kohli क्रिकेट Cricket India South Africa Test Test Series भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट टेस्ट सीरीज
Advertisment