विराट का इस्तीफा: टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, बोले- मैं टीम से बेईमानी नहीं कर सकता

author-image
एडिट
New Update
विराट का इस्तीफा: टेस्ट की कप्तानी छोड़ी, बोले- मैं टीम से बेईमानी नहीं कर सकता

विराट कोहली (Virat Kohli test captaincy) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने 15 जनवरी को एक इमोशनल लैटर (Virat kohli emotional letter) जारी कर इसकी घोषणा की। कोहली ने यह फैसला साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (south africa test series) में मिली हार के बाद लिया है। इस सीरीज में कोहली एंड कंपनी को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। बीतों 3 महीने के अंदर ही कोहली ने तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। कोहली ने 16 सितंबर को T20 की कप्तानी छोड़ी थी। जबकि वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें हटा दिया गया था।





सोशल मीडिया पर दी जानकारी: कोहली ने ट्वीट कर कप्तानी छोड़ने की जानकारी दी।

— IANS Tweets (@ians_india) January 15, 2022





पढ़िए कोहली का लैटर: टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए मैंने 7 साल तक हर दिन मेहनत की है। मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ किया और इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी। हर चीज को किसी न किसी मोड़ पर रुकना ही होता है और टेस्ट टीम के कैप्टन के तौर पर मेरे लिए रुकने का यही समय हैं। इस पूरी यात्रा के दौरान कई उतार-चढ़ाव भी आए, लेकिन मेरी कोशिशों और भरोसे में कभी कोई कमी नहीं आई। मैं हमेशा हर चीज में 120% योगदान देना चाहता हूं, अगर मैं ऐसा नहीं कर पाता हूं तो यह गलत होगा।





मैं इस बात को एक दम साफ करता हूं। मैं अपनी टीम के साथ बेइमानी नहीं कर सकता हूं। मैं BCCI को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उसने इतने लंबे समय तक मुझे अपने देश की अगुआई करने का मौका दिया। इसके साथ ही मैं अपने साथियों का भी शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने पहले दिन से ही मेरे विजन पर भरोसा किया और किसी भी स्थिति में हथियार नहीं डाले।





आपने मेरे सफर को यादगार और खूबसूरत बना दिया है। रवि भाई और सपोर्ट ग्रुप इस गाड़ी के इंजिन के तौर पर रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट को लगातार ऊंचा उठाया है। आप सबने मेरे विजन को हकीकत में बदलने में अहम भूमिका निभाई है। आखिर में MS धोनी को बहुत ज्यादा शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर एक कप्तान के तौर पर बहुत ज्यादा भरोसा किया है। उन्होंने मुझे इस लायक समझा कि मैं भारतीय क्रिकेट को आगे लेकर जा सकता हूं।





BCCI ने शुक्रिया अदा किया: विराट के ट्वीट पर BCCI ने भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान का शुक्रिया अदा किया है। बोर्ड ने ट्वीट किया है, 'BCCI टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनकी प्रेरणादायी नेतृत्व क्षमता के लिए बधाई देती है जिसने टीम को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने भारत की 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी जिसमे से 40 टीम इंडिया ने जीते।



विराट कोहली virat kohli Indian team Virat Kohli test captaincy Virat kohli emotional letter virat kohli test captaincy statistics कप्तानी विवाद साउथ अफ्रीका में हार कोहली का दर्द virat vs bcci virat kohli record