Advertisment

विराट के इस्तीफे पर BCCI ने क्या कहा: इस बार नहीं की कोई गलती

author-image
एडिट
New Update
विराट के इस्तीफे पर BCCI ने क्या कहा: इस बार नहीं की कोई गलती

स्पोर्ट्स डेस्क. विराट कोहली ने टेस्टट क्रिकेट की भी कप्तानी छोड़ दी है। अब कोहली किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया के कैप्टन नहीं है। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर BCCI ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कोहली के ऐलान के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस बार बिना देरी किए कोहली को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। बोर्ड सचिव जय शाह (Jay Shah) ने भी कोहली को एक फिट टीम इंडिया तैयार करने के लिए सराहा।





विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लंबा बयान जारी कर अपने फैसले की जानकारी दी। कोहली के ऐलान के 10 मिनट बाद बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कोहली के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा, “BCCI टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को शानदार नेतृत्व के लिए बधाई देता है, जिसने टेस्ट टीम को अभूतपूर्व ऊंचाईयों पर पहुंचाया। उन्होंने 68 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 40 जीत के साथ सबसे सफल कप्तान रहे।”





जय शाह ने भी दिया धन्यवाद: BCCI के सचिव जय शाह ने भी निजी ट्विटर अकाउंट से कोहली को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “भारतीय कप्तान के तौर पर जबरदस्त कार्यकाल के लिए विराट कोहली को बधाई। विराट ने टीम को एक जबरदस्त फिट इकाई बनाया, जिसने घर और विदेशों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में मिली टेस्ट जीत बेहद खास हैं।”





पुरानी गलतियों से सीखी BCCI: कोहली ने इससे पहले 16 सितंबर को टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिय़ा था। तब बीसीसीआई की ओर से बयान आने में लंबा वक्त लगा था और उसको लेकर बोर्ड की आलोचना की गई थी। हालात तब और बिगड़े, जब 8 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था। उस वक्त बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज में टेस्ट टीम की जानकारी देते हुए सिर्फ एक लाइन में लिखा था कि रोहित शर्मा नए वनडे और टी20 कप्तान होंगे। तब बीसीसीआई ने कोहली का न कोई जिक्र किया और न ही बतौर कप्तान उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।  



भारतीय क्रिकेट टीम विराट कोहली रोहित शर्मा virat kohli BCCI जय शाह Test captaincy सौरभ गांगुली virat kohli resigns test captaincy jay shah टेस्ट कप्तान
Advertisment