MUMBAI:एकनाथ शिंदे बगावत पर उतरे; जानिए उद्धव सरकार बचेगी या जाएगी?

author-image
New Update

MUMBAI. महाराष्ट्र (Maharashtra) की उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई है....सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के कद्दावर मंत्री एकनाथ शिंदे ( Minister Eknath Shinde) 25 विधायकों के साथ गुजरात (Gujarat) चले गए हैं...इन विधायकों में शिवसेना (Shiv Sena) के 15 विधायकों के साथ 10 निर्दलीय विधायक (MLA) भी शामिल हैं.... दरअसल शिवसेना में लगातार हो रही उपेक्षा से शिंदे नाराज (Angry) चल रहे थे और कल शाम से ही मुख्यमंत्री उद्धव का फोन भी नहीं उठा रहे हैं...वहीं इस नए संकट के बाद शिवसेना ने  विधायक दल की बैठक (Meeting) बुलाई ...बगावती कदम के बाद शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया है...इधर महाराष्ट्र में चल रही उठापटक को लेकर कांग्रेस आलाकमान सतर्क हो गया है...पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को पर्यवेक्षक बनाकर मुंबई भेजा गया है....वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया का ने कहा है कि शिवसेना की सरकार विधायकों का विश्वास हो चुकी है और हम अपनी ओर से कुछ नहीं कर रहे, उनका कुनबा बिखर रहा है...