BJP attack on Congress announcement छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ते पर रार
thesootr
होम / छत्तीसगढ़ / कांग्रेस की घोषणा पर बीजेपी का वार

कांग्रेस की घोषणा पर बीजेपी का वार

The Sootr
Jan 30, 2023 10:37 PM

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। इस पर सियासी घमासान तो मचा ही, साथ ही एक सवाल भी उठ रहा है कि सरकार बेरोजगारी भत्ता क्यों दे रही है? जबकि प्रदेश में 0.4 फीसदी बेरोजगारी दर है। ये खुद सरकार विधानसभा में बता चुकी है और जहां बेरोजगारी दर 1 फीसदी से भी कम हो तो बेरोजगारी भत्ता क्यों?
 

thesootr
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
Like & Follow Our Social Media
thesootr