INDORE: प्रचार को लेकर बीजेपी कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने, पुलिस थाने पहुंचा विवाद

author-image
New Update

जैसे जैसे नगर निगम चुनाव(Municipal Corporation Elections) आगे बढ़ रहे हैं....वैसे-वैसे चुनाव(Election) तनाव(tension) भरा होता जा रहा है...इंदौर(INDORE) में शुक्रवार(Friday) रात को बीजेपी-कांग्रेस(BJP-Congress) के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए...विवाद इतना बढ़ा कि...पुलिस(Police) को हस्तक्षेप(intervention) करना पड़ा...मामले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी के पूर्व विधायक(former MLA) को मोर्चा संभालना पड़ा...मामला इंदौर के वार्ड क्रमांक-1 का है...यहां से बीजेपी के पार्षद पद के प्रत्याशी महेश चौधरी मैदान में हैं..जबकि कांग्रेस से प्रीति गोलू अग्निहोत्री पार्षद प्रत्याशी है...दोनों ही प्रत्याशी अपने वार्ड में वोटिंग के लिए प्रचार-प्रसार करने में लगे हैं...लेकिन शुक्रवार रात को इन प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच में विवाद हो गया... विवाद इतना बढ़ा कि मामला चंदन नगर थाने जा पहुंचा...बीजेपी प्रत्याशी का आरोप है कि...कांग्रेस के पूर्व पार्षद उनके परिवार और उनके पेट्रोल पंप के स्टाफ द्वारा लगातार धमकाया जा रहा है...