Raipur। छत्तीसगढ़ सरकार के पाँच विभागों की संयुक्त टीम ने राज्य के चार शहरों के 19 कोल वाशरी और कोल डिपो पर छापा मारकर जाँच कार्यवाही शुरू की है। इन छापों को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि, यह कार्यवाही क़रीब चार दिन चल सकती है।इस कार्यवाही में विभिन्न बिंदुओं को जाँच में शामिल किया गया है।
5 विभाग के 35 से उपर अधिकारी और दर्जनों कर्मचारी शामिल हैं कार्यवाही में यह कार्यवाही प्रदेश के रायगढ़ में 6 जगहों पर,बिलासपुर में 5 जगहों पर,कोरबा में 6 जगहों पर और जांजगीर-चाँपा में 2 जगहों पर चल रही है। इस कार्यवाही में खनिज, पर्यावरण,जीएसटी,पुलिस और राजस्व विभाग का अमला शामिल है। इस टीम में 35 अधिकारी हैं जबकि इससे दोगुने कर्मचारी भी इस कार्यवाही में शामिल बताए गए हैं। विस्तृत जानकारी का इंतजार
इस कार्यवाही को लेकर विस्तृत जानकारी का इंतजार है, जिसे लेकर खबरें हैं कि, कल देर शाम तक प्रारंभिक रिपोर्ट मीडिया को दी जाएगी।
No comment yet
RAIPUR: मौसम विभाग की चेतावनी,दक्षिण बस्तर में चरम ,कोरबा बिलासपुर समेत 8 में अति भारी वर्षा,जबकि रायगढ़ समेत 6 ज़िलों में भारी
RAIPUR: नवनियुक्त BJP अध्यक्ष अरुण साव के बोल - “परिश्रम की पराकाष्ठा करुंगा,BJP को सत्ता में लाकर रहूँगा”
RAIPUR: सीएम बघेल - परिवार के लोग चाहें तो जाँच कराएँगे, बीजेपी - विषय परिवार का नहीं छत्तीसगढ़ का है, न्यायिक जाँच हो
MP : जानें, गोंडवाना की जिस वीरांगना की वीरता से अकबर भी घबराता था; उसे क्यों अपनी ही कटार से देनी पड़ी जान
KORIA: तिरंगा लगा रहे नपा के दैनिक वेतन भाेगी श्रमिक की करंट लगने से मौत, एक अन्य श्रमिक गंभीर, 11 केव्ही तार की चपेट में आया