खालिस्तान परस्तों पर रायपुर पुलिस सख्त, गैर-जमानती धाराओं के साथ 4 गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
खालिस्तान परस्तों पर रायपुर पुलिस सख्त, गैर-जमानती धाराओं के साथ 4 गिरफ्तार; अन्य की तलाश जारी

याज्ञवल्क्य मिश्रा, RAIPUR. राजधानी में खालिस्तान परस्त अलगाववादी अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकालने और नारेबाजी करने वाले सिख समुदाय से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर बगैर अनुमति निकाली गई रैली में शामिल होने वाले और रैली में शामिल होकर देश की संप्रुभता को चुनौती देने वाले नारे लगाने वालों को प्रारंभिक तौर पर 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में कार्रवाई की गई है।





सदन में सीएम भूपेश ने 4 घंटे पहले कहा था





खालिस्तान के समर्थन या कि उसका चेहरा बने अमृतपाल सिंह के समर्थन में राजधानी में निकली रैली और उस दौरान लगाए गए कथित तौर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे को लेकर विपक्ष के तीखे तेवर के बाद सीएम बघेल ने सदन को आश्वस्त किया था कि छत्तीसगढ़ में किसी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। वीडियो फुटेज के जरिए पहचान कर पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा। इस व्यक्तव्य को विधानसभा में विपक्ष के आग्रह के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने विधानसभा से पारित प्रस्ताव के रूप में स्वीकार कर लिया। इस प्रस्ताव के 4 घंटों के भीतर राजधानी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है।





ये खबर भी पढ़िए..





रायपुर में खालिस्तान समर्थक रैली को लेकर सरकार सख्त, विधानसभा में सीएम ने कहा- देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं





ये लगी हैं धाराएं





रायपुर पुलिस ने इस मामले में गैर जमानती धाराओं में अपराध दर्ज किया है और पूरी सख्ती से कार्रवाई शुरू की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने द सूत्र को बताया कि 'हमने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और रैली में शामिल कुछ व्यक्तियों के द्वारा दिए गए वीडियो बयान में ये तथ्य सही पाया है कि लोगों ने अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली निकाली थी, इस रैली को अनुमति नहीं थी। ये रैली दिलेर सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिंटू, हरविंदर सिंह संधू उर्फ हरिंदर खालसा, हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिंटू और अन्य द्वारा रैली निकाली गई थी। प्रारंभिक तौर पर इन 4 को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने धारा 147, 153(A), 504, 505(1)(B) के तहत कार्रवाई की है।'



Rally in support of Amritpal Singh in Raipur police strict against supporters 4 supporters arrested accused belonging to Sikh community रायपुर में अमृतपाल सिंह के समर्थन में रैली समर्थकों के खिलाफ पुलिस सख्त 4 समर्थक गिरफ्तार सिख समुदाय से जुड़े आरोपी