डोंगरगढ़ में रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेन, नवरात्रि पर माता के दर्शन को जाने वालों को रेलवे ने दी सुविधा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
डोंगरगढ़ में रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेन, नवरात्रि पर माता के दर्शन को जाने वालों को रेलवे ने दी सुविधा

BILASPUR. नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन को आने वालें भक्तों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ी सुविधा दी है। नवरात्रि पर डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया है। यह सुविधा नवरात्रि के 9 दिनों तक रहेगी। रेलवे ने गोंदिया से दुर्ग आने वाली मेमू ट्रैन को भी रायपुर तक चले का निर्णय लिया है। 





9 दिनों तक दी जाएगी ये सुविधा





26 सितंबर से शुरू हो रही नवरात्रि पर रेलवे ने माता के भक्तों को आसान सफर की सुविधा दी है। रेलवे ने 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को अस्थाई रूप से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकने का फैसला लिया है। यह ट्रेनें 9 दिन तक यानी 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रुकेंगी। ये सभी ट्रेनें लंबी दूरी की हैं। 





ये ट्रेनें रुकेंगीं







  • 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस



  • 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस


  • 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस


  • 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस


  • 12851 त्रिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस


  • 12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस


  • 12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस


  • 12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस






  • गोंदिया-दुर्ग मेमू भी अब रायपुर तक





    रेलवे ने न केवल एक्सप्रेस ट्रेनों को डोंगरगढ़ में स्टॉपेज दिया है, बल्कि एक मेमू ट्रेन को रायपुर तक बढ़ाया है। दुर्ग से गोंदिया और फिर वापस दुर्ग आने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन नवरात्रि तक रायपुर से चलकर रायपुर तक ही आएगी।





    पिछले हफ्ते रेलवे ने स्थगित की थीं 42 ट्रेन





    इससे पहले पिछले हफ्ते रेलवे ने छत्तीसगढ़ के गुजरने वाली 42 ट्रेनें रद कर दिया था। ये सभी ट्रेनें अस्थाई रूप से 18 दिन के लिए 15 सितंबर से 3 अक्टूबर तक स्थगित की गईं हैं। ट्रेनें स्थगित करने के पीछे न्यू कटनी जंक्शन में रेल लाइन दोहरीकरण के कार्य को बताया गया है। न्यू कटनी जंक्शन जबलपुर रेल मंडल में आता है। 





    गीतांजलि एक्सप्रेस 23 से नियमित





    रायगढ़ झारसुगुड़ा सेक्शन की रेल लाइन को चौथी लाइन से जोड़ने के काम के चलते हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली गीतांजलि एक्सप्रेस को स्थगित कर दिया गया था। अब यह ट्रेंन 23 सितंबर से फिर शुरू की जा रही है।







    Convenience to railway passengers 8 express trains will stop at Dongargarh this facility will remain in Navratri रलवे की यात्रियों को सुविधा डोंगरगढ़ में रुकेंगी 8 एक्सप्रेस ट्रेन नवरात्रि में रहेगी ये सुविधा