RAIPUR. छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर मिली है। दरअसल, अगले महीने 14 जून से रायपुर से सिंगापुर-बैंकाक के लिए नई विमान सेवा शुरू होने वाली है। इस सुविधा का बड़ा फायदा पर्यटकों के अलावा व्यापारी वर्ग को भी मिलेगा। हालांकि, रायपुर से सिंगापुर के लिए उड़ान भरने वाली यह फ्लाइट सीधी नहीं बल्कि, भुवनेश्वर से कनेक्टिंग फ्लाइट है। जानकारी के अनुसार पिछले महीने 24 अप्रैल से बंद रायपुर-भुवनेश्वर-लखनऊ उड़ान अगले माह 14 जून से शुरू हो रही है। भुवनेश्वर से सिंगापुर उड़ान 3 जून से शुरू हो रही है। इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद हवाई यात्रियों को भुवनेश्वर से ही सिंगापुर व बैंकाक के लिए फ्लाइट मिल जाएगी। रायपुर से भुवनेश्वर उड़ान शुरू होने से यहां के हवाई यात्रियों को सिंगापुर व बैंकाक के लिए विमान जाएगा। इसके साथ ही आप रायपुर से ही टिकट बुक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें...
रायपुर की शादियों में बैंड बजाएगी CG पुलिस, 5 हजार रुपए होगी फीस, 4 जगहों पर दे चुकी है प्रस्तुति
मंगलवार से शनिवार को संचालित होगी फ्लाइट
रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6E1017 भुवनेश्वर से सिंगापुर के लिए सुबह 6.25 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1.05 बजे वहां पहुंचेगी। यह उड़ान मंगलवार व शनिवार को संचालित होगी। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6E1065 भुवनेश्वर से बैंकाक के लिए शाम 4.50 बजे उड़ान भरेगी और रात्रि 9.10 बजे बैंकाक पहुंचेगी। यह उड़ान भी मंगलवार व शनिवार को संचालित होगी।
एयरपोर्ट पर ही 24 मई को होने वाली है बैठक
इसके साथ ही रायपुर में भी जल्द से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने की तैयारी चल रही है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए रायपुर में इमिग्रेशन आफिस व कस्टम का होना जरूरी है। इस संबंध में 24 मई को विमानतल में बैठक भी होने वाली है। इसके साथ ही रायपुर विमानतल में यात्री सुविधाओं में भी बढ़ोतरी की जाएगी। इस माह के आखिर तक रायपुर विमानतल में 4 नए पार्किंग वे बनाए जा रहे है। इसके साथ ही एयरोब्रिज भी शुरू किया जाएगा।