Advertisment

छत्तीसगढ़ में आज होंगे दो मुकाबले, कई दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे रायपुर; एयरपोर्ट पर लगे सचिन के नारे  

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में आज होंगे दो मुकाबले, कई दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे रायपुर; एयरपोर्ट पर लगे सचिन के नारे  

RAIPUR. राजधानी में आज (27 सितंबर) से 5 दिन क्रिकेट का रोमांच रहेगा। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पांच मुकाबले शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज से शुरू हो रहे है। कल देर रात पांच देशों के खिलाड़ी रायपुर पहुंचे। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह समेत इंडिया लीजेंड्स की पूरी टीम रायपुर पहुंच गई है। एयरपोर्ट पर सचिन-सचिन के नारे भी लगे। इनके पहले श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाड़ी रायपुर पहुंच चुके है। 





दूसरी बार दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे रायपुर 





यह दूसरा मौका है जब इतने दिग्गज खिलाड़ी रायपुर आए हैं। इसके पहले 2021 में रोड सेफ्टी सीरीज के 15 मुकाबले राजधानी में खेले गए थे, जिसमें इंडिया लीजेंड्स की टीम विजेता रही थी। इस बार ब्रायन लारा, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, जोंटी रोड्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी मैदान में गेंद और बल्ले से सबको रोमांचित करते दिखेंगे।





श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा पहला मैच

Advertisment





जानकारी के अनुसार आज रायपुर में पहला मुकाबला 3.30 बजे से श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 7.30 बजे से शुरू होगा। इसके पहले देहरादून में बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट ने बताया कि रायपुर में मौसम साफ है। बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। 10 पिच हैं रायपुर स्टेडियम में, जिसमें 7वें नंबर की पिच को मैच डे के लिए तैयार किया गया है। इस मैच की टिकट फ्री है। लेकिन दर्शक काउंटर से टिकट लेकर ही स्टेडियम के अंदर जा सकेंगे।





स्टेडियम कैंपस में रहेगी वीआईपी पार्किंग





मैच में गोल्डन, सिल्वर, प्लेटिनम, कॉर्पोरेट बॉक्स और साधारण टिकट रहेगी। टिकट के आधार पर पार्किंग और बैठक व्यवस्था रखा गया है। गोल्डन, सिल्वर, प्लेटिनम वालों के लिए ए,बी,सी और डी कार पार्किंग जारी किया गया है। स्टेडियम कैंपस में ही उनका पार्किंग रहेगी। गाड़ियों को स्टेडियम की गेट तक जाने दिया जाएगा। वहीं साधारण टिकट वालों के लिए सत्य सांई अस्पताल, सेंध तालाब, फॉरेस्ट नर्सरी, परसदा स्कूल समेत अन्य जगह पार्किंग रहेगी। वहां गाड़ी पार्क कर पैदल जाना होगा। मैच के दौरान भारी वाहन पूर्ण प्रतिबंधित रहेगी। शहर से आने वाले दर्शकों के लिए सिटी बस भी चलाया जाएगा। रात तक बसें चलेगी।

Advertisment





मैच के दौरान स्टेडियम में ये सब बैन रहेगा 





स्टेडियम के भीतर शराब, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, तंबाकू, माचिस, लाइटर, पानी बोतल, टिफिन, वाद्ययंत्र, कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा, पटाखा, चाकू, कटार, तलवार, कैची, धारदार हथियार, खाने-पीने की चीजें (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंडबैग, सूटकेस, लेडीज बैग, कागज का पैकेट, लैपटॉप, कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल, रेडियो समेत अन्य चीजें प्रतिबंधित रहेगी। लोग इसे लेकर दर्शक स्टेडियम में न आए या गाड़ियों में रख दे। क्योंकि एंट्री के दौरान रखवा लिया जाएगा।











 



Today there will be two matches in Chhattisgarh first match between Sri Lanka and Bangladesh छत्तीसगढ़ में आज होंगे दो मुकाबले श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला मैच
Advertisment