CM बघेल ने कहा - शुभचिंतकों ने बताया है, छत्तीसगढ़ में बहुत जल्द ED और IT का छापा पड़ने वाला है, क्याेंकि झारखंड विधायक रुके हैं

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल ने कहा - शुभचिंतकों ने बताया है, छत्तीसगढ़  में बहुत जल्द ED और IT का छापा पड़ने वाला है, क्याेंकि झारखंड विधायक रुके हैं

Raipur।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आशंका जताई है कि, बहुत जल्द प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग के प्रदेश में छापे पड़ सकते हैं। सीएम बघेल ने इन संभावित छापों के पीछे कारण झारखंड के विधायकों का छत्तीसगढ़ में रुकना बताया है। सीएम बघेल ने आरोप लगाया है कि, बीजेपी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती।





क्या कहा CM बघेल ने





झारखंड के विधायकों के रायपुर के रिसॉर्ट में रुकने और वहाँ भाजयुमो के विरोध प्रदर्शन के साथ साथ बीजेपी की ओर से से गंभीर आरोप लगाए गए है।जिनमें विधायकों तक शराब सप्लाई के आरोप शामिल हैं। इस मसले को लेकर जबकि मुख्यमंत्री बघेल से सवाल हुआ तो मुख्यमंत्री बघेल ने कहा-





“लोकतंत्र में बीजेपी विश्वास नही करती,झारखंड के विधायक  छत्तीसगढ़ में रुके हैं हमने उसका स्वागत किया।बीजेपी उसका प्रदर्शन-विरोध कर रही है,और मेरे शुभचिंतको ने मुझे बताया है बहुत जल्द ED/IT का छापा पड़ने वाला है,क्योंकि झारखण्ड के विधायकों को हमने रुकवाया है।लोकतंत्र को बचाने के लिए थोड़ी भी भूमिका निभाए हैं,झारखण्ड के विधायक कही भी जा सकते थे पर वो यहां आए।मैं जानता था कि यहां रुकवाऊंगा तो मेरे यहाँ छत्तीसगढ़ में ED/IT के छापे पड़ेंगे लेकिन फिर भी लोकतंत्र के लिए ये बेहद ज़रूरी है। पहले भी मैं बता चुका हूं, बताता रहा हूँ कि ईडी/आईटी का छापा पड़ने वाला है,पड़ते भी रहा, इस समय भी मैं बता रहा हूँ कि मेरे शुभचिंतको ने बताया है कि ईडी/आईटी का छापा पड़ने वाला है।”



chhatisgarh मुख्यमंत्री बघेल ईडी आईटी छापा झारखंड विधायक लोकतंत्र