दिग्विजय का शिवराज पर गंभीर आरोप: बोले- पंचायत के कामों के लिए ले रहे 20% कमीशन

author-image
एडिट
New Update
दिग्विजय का शिवराज पर गंभीर आरोप: बोले- पंचायत के कामों के लिए ले रहे 20% कमीशन

भोपाल में कांग्रेस के स्थापना दिवस पर दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार ने नियम-कानून को दरकिनार कर पंचायत चुनाव कराने के लिए गलत निर्णय लिया था, जो सही साबित हुआ। शिवराज की हुकुमत गांव से लेकर जिले तक पंचायत के कामों में 20% कमीशन ले रही है। यह वसूली पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री के माध्यम से उनके लोग करते हैं।

जनार्दन मिश्रा के बयान पर दिया दिग्विजय ने जवाब

पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा के बयान पर कहा- सासंद कह रहे हैं कि सरपंच के 15 लाख रुपए को नजरअंदाज कर दें, लेकिन बात यह है कि 15 लाख रुपए में से सांसद का हिस्सा कितना है? मंत्री, मुख्यमंत्री, जिला पंचायत, जनपद पंचायत के सीईओ, सचिव का हिस्सा कितना है?

'कालीचरण को जेल भेज देना चाहिए'

कालीचरण महाराज के महात्मा गांधी को लेकर दिए विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि कालीचरण महाराज बीजेपी-आरएसएस का आदमी है वह भगवा का अपमान कर रहा है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Digvijay Singhs Allegation On Shivraj Singh Chouhan Government