भिलाई में परिजन ने पढ़ाई के लिए दबाव बनाया तो घर से भागे 2 बच्चे, किडनैपिंग की आशंका से हड़कंप मचा तो पुलिस ने दोनों को ढूंढा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में परिजन ने पढ़ाई के लिए दबाव बनाया तो घर से भागे 2 बच्चे, किडनैपिंग की आशंका से हड़कंप मचा तो पुलिस ने दोनों को ढूंढा

BHILAI. भिलाई के छावनी इलाके से सोमवार की रात को 2 बच्चों के गायब होने की सूचना से हड़कंप मच गया। परिजन ने किसी के द्वारा उनका अपहरण किए जाने की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस अफसरों से लेकर पूरा अमला बच्चों की तलाश में जुट गया। आखिरकार कुछ घंटों बाद बच्चे सकुशल मिल गए। तब जाकर पुलिस और परिजन ने राहत की सांस ली। बच्चों ने बताया कि परिजन ने पढ़ाई के लिए दबाव बनाया था इसलिए वे घर से भाग गए थे।





पुलिस ने कुछ घंटों में ही दोनों बच्चों को खोजा





मामला सोमवार रात करीब 11 बजे का है। भिलाई में छावनी थाना क्षेत्र के संतोषी पारा कैंप 2 में रहने वाले उकेंद्र सिंह ने थाने पहुंचकर बताया कि उनका 15 साल का बेटा रईस सिंह गायब है। साथ ही उसके दोस्त 16 साल के रॉबिन राव का भी कुछ पता नहीं चल रहा है। परिजन ने आशंका जताई कि कोई शातिर अपराधी उन्हें बहला-फुसलाकर या सीधे अपहरण करके ले गया होगा। पुलिस ने जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। उन्होंने भी पूरे अमले को दोनों बच्चों को खोजने के लिए लगा दिया। सीएसपी प्रभात कुमार ने भी जिलेभर के पुलिस महकमे को डिजिटल मैसेज के जरिए खबर पहुंचा दी। अलग-अलग टीमें दोनों बच्चों को खोजने के लिए अलग-अलग संभावित ठिकानों और दिशाओं में निकल गईं।





दुर्ग रेलवे स्टेशन पर मिले दोनों बच्चे





इसी दौरान कुछ टीमों को सभी नजदीकी रेलवे स्टेशनों में भेजा गया। पुलिस के जवान स्टेशन परिसर के साथ ही आसपास के इलाकों में खोज में जुटे हुए थे। दुर्ग रेलवे स्टेशन में भी एक टीम पहुंची हुई थी। वहां तलाशी के दौरान अचानक दोनों बच्चे दिख गए। तब उन्होंने राहत की सांस ली। तत्काल बच्चों के पास पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को भी उनके सकुशल मिलने की जानकारी दे दी।





ये खबर भी पढ़िए..





दुर्ग एसपी ने पहना अनोखा ट्रैफिक जैकेट, सिग्नल से कनेक्ट होकर बदलता है रंग





पढ़ाई के दबाव से थे त्रस्त, सतना जाने की थी तैयारी





दोनों बच्चों को थाने लाया गया और पूछताछ के बाद परिजन को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो पता चला कि वे सतना जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे परिजन द्वारा बार-बार पढ़ाई के लिए दबाव बनाने से परेशान हैं। ऐसे में इससे पीछा छुड़ाने के लिए उन्होंने सतना जाने की योजना बनाई और फिर रात में वे स्टेशन निकल गए। इस दौरान पुलिस अफसरों ने परिजन को भी समझाइश दी कि वे बच्चों पर पढ़ाई को लेकर जरूरत से ज्यादा दबाव ना बनाएं।



CG News 2 children ran away from home in Bhilai family feared kidnapping children ran away to avoid studies police found both children भिलाई में 2 बच्चे घर से भागे परिजन को किडनैपिंग की आशंका पढ़ाई से बचने के लिए भागे बच्चे पुलिस ने दोनों बच्चों को ढूंढा