theSootrLogo
theSootrLogo
CG News- छत्तीसगढ़ की बेटी ने मान बढ़ाया कवर्धा की बेटी ने राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, प्रदेश और जिले का नाम किया रोशन  
undefined
Sootr
6/2/23, 12:34 PM (अपडेटेड 6/2/23, 6:07 PM)

KAWARDHA. सातवीं राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में कबीरधाम जिला के दामापुर बाज़ार निवासी परमेश्वरी यादव ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। बता दें कि इनका प्रदेश से सीनियर बालिका टारगेटबॉल टीम के लिए चयन हुआ था। 


रमेश्वरी यादव अपनी टीम की अगुवाई कर रही है


खुशी की बात ये है की कवर्धा जिला की बेटी परमेश्वरी यादव अपनी टीम की अगुवाई कर रही है। मथुरा में आयोजित सातवीं राष्ट्रीय सीनियर टारगेट बॉल चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 GIA यूनिवर्सिटी में उनकी टीम ने भाग लिया। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल दामापुर बाज़ार संस्थान में यह खेल प्रचलन में है। 


कलेक्टर ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है


परमेश्वरी यादव पिछले कई सालों से टारगेटबॉल खेलते आ रही हैं जिनमें राज्य स्तर, जिला स्तरीय खेलों में परमेश्वरी यादव का चयन हुआ हैं, ये इनका परिश्रम ही है जो इनको प्रदेश टीम में कैप्टन बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसी तरह इस साल भी नेशनल टीम के लिए चयनित हुआ है। वहीं नेशनल गेम में गोल्ड मैडल मिलने पर कलेक्टर सहित पूरे जिले वासियों ने अपनी शुभकामनायें दी है। परमेश्वरी यादव का मानना है कि आर्थिक कमजोरी के चलते वह अंतरराष्ट्रीय गेम में चयन होने के कारण शामिल नहीं हो पा रही है, वहीं कलेक्टर ने हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है। क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु के सहयोग से परमेश्वरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने मथुरा गई थी।


यह खबर भी पढ़ें


अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज से दुष्कर्म का आरोपी हथकड़ी खोलकर भागा, 3 दिन पहले किया गया था भर्ती


मेडल जीतकर लौटने पर परमेश्वरी ने अनुभव साझा किए


बता दें कि छत्तीसगढ़ की टीम ने फाइनल में हरियाणा जैसे मजबूत टीम को मात दी है। 7वीं राष्ट्रीय टारगेट बॉल चैंपियनशिप का आयोजन 24 से 26 मई तक किया गया था। कवर्धा जिले में टारगेट बॉल खेल का संचालन कोच रमेश चन्द्राकर की देखरेख में किया जा रहा है। गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में यह खेल प्रचलन में है। प्रतियोगिता से मेडल जीतकर वापस लौटने पर परमेश्वरी ने अपने अनुभव साझा किए और इसके बारे में विविध जानकारियां दी।


द-सूत्र के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़ें
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें
thesootr androidthesootr ios
National Targetball Championship Kawardha's daughter won gold medal illuminating the name of state and district CG News राष्ट्रीय टारगेटबॉल चैम्पियनशिप कवर्धा की बेटी जीता गोल्ड मेडल प्रदेश और जिले का नाम रोशन सीजी न्यूज
ताजा खबर