कोरबा में वाहन को बचाने के लिए ट्रेलर से टकराई बस, 7 की मौत; गलत साइड से आ रही थी कार

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
कोरबा में वाहन को बचाने के लिए ट्रेलर से टकराई बस, 7 की मौत; गलत साइड से आ रही थी कार

Korba. तड़के चार बजे के लगभग रायपुर से सीतापुर जा रही बस, सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा टकरा गई, हादसे में सात यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर है। गंभीर घायल यात्रियों को कोरबा ज़िला अस्पताल दाखिल कराया गया है। प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, हादसा विपरीत दिशा से आ रही कार को बचाने के फेर में हुआ।





नींद में ही मारे गए यात्री





दुर्घटनाग्रस्त बस स्लीपर कोच की बस थी। तड़के चार बजे कमोबेश सभी यात्री गहरी नींद में थे।सीतापुर जा रही बस सामने से आ रही कार को बचाने के फेर में सड़क पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर से बस के बाएँ हिस्से के परखच्चे उड़ गए। गहरी नींद में सोए यात्री, हमेशा के लिए सो गए। मृतकों में,रोहित सिंह,उषा,रिलायंस लकड़ा,अजय वरदान लकड़ा,शशिकांत चंद्राकर के नाम पता चले हैं, दो अन्य मृतकों की पहचान की कवायद की जा रही है।



सड़क हादसा chhatisgarh बस ट्रेलर से टकराई सात यात्रियों की मौत सीएम बघेल ने जताया शोक कोरबा के मढई चौक पर हादसा