दिल्ली में अरुण साव ने एलायंस एयर के अधिकारियों से की चर्चा, हवाई सेवा में कटौती पर जताई नाराजगी; कई शहरों के लिए फ्लाइट की मांग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
दिल्ली में अरुण साव ने एलायंस एयर के अधिकारियों से की चर्चा, हवाई सेवा में कटौती पर जताई नाराजगी; कई शहरों के लिए फ्लाइट की मांग

BILASPUR. बिलासपुर से हवाई सेवा में कटौती और विमानन कंपनियों की मनमानी को लेकर शहरवासियों के बढ़ते आक्रोश के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने एलायंस एयर के सीईओ और डिप्टी जनरल मैनेजर कमर्शियल से दिल्ली में मुलाकात की। सांसद साव ने इस दौरान बिलासपुर के हवाई सेवा में विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए दिल्ली के लिए सीधी विमान सेवा की मांग रखी। इसके साथ ही सांसद ने हैदराबाद, भुवनेश्वर सहित अन्य शहरों के लिए भी विमान सेवा जल्द प्रारंभ कराने की मांग की।





बिलासपुर बेहतर हवाई सेवा का हकदार





इस दौरान इंदौर बिलासपुर फ्लाईट का समर शेड्यूल जारी ना करने पर सांसद साव ने विमानन कंपनी के अधिकारियों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि बिलासपुर बेहतर हवाई सेवा का हकदार है। शहरवासियों की अपेक्षा है कि बिलासपुर से महानगरों तक सीधी विमान सेवा शुरू हो। ऐसे में मांगों पर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। एलायंस एयर के अधिकारियों ने सांसद साव के मांग पर हवाई सेवा के विस्तार के लिए हर संभव कोशिश करने का आश्वासन दिया है।





हवाई सेवा में कटौती को लेकर विरोध तेज





बिलासपुर में विमानन कंपनियों की मनमानी और हवाई सुविधा में कटौती को लेकर विरोध तेज हो गया है। शहरवासी और हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति इसके विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं। शहर के साथ हवाई सुविधा को लेकर साजिश करने का आरोप लगाया जा रहा है। इधर इसके साथ ही हवाई सेवा को लेकर सियासत भी जमकर हो रही है। पक्ष और विपक्ष इसे लेकर आमने-सामने आ गए हैं।





ये खबर भी पढ़िए..





रायपुर में खालिस्तानी समर्थक के समर्थन में रैली! CM बोले-प्रशासन अपना काम करेगा, BJP-कांग्रेस राज में राष्ट्रविरोधी तत्व पनपते हैं





लंबे संघर्ष के बाद बिलासपुर को मिली हवाई सेवा





लंबे संघर्ष के बाद बिलासपुर को हवाई सेवा की सौगात मिली है, लेकिन इसके बाद भी बिलासपुरवासियों का संघर्ष खत्म नहीं हो रहा है। विमानन कंपनियों की मनमानी और हवाई सुविधा में कटौती के कारण बिलासपुर वासियों को अब भी हवाई सेवा के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। स्थिति ये है कि कुछ समय पहले ही शुरू हुई भोपाल-बिलासपुर फ्लाइट के बाद अब इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट को भी बंद कर दिया गया है। जो यहां के लोगों के लिए नाराजगी का कारण है।



Air service in Chhattisgarh meeting of MP Arun Sao in Delhi discussion with officials of Alliance Air cut in air service in Chhattisgarh flights sought for many cities of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा सांसद अरुण साव की दिल्ली में बैठक एलायंस एयर के अधिकारियों से चर्चा छत्तीसगढ़ में हवाई सेवा में कटौती छत्तीसगढ़ के कई शहरों के लिए मांगी फ्लाइट