बदहाल सड़कों पर CM बघेल ने बैठक में अमले को लगाई फटकार, तो BJP ने किया सवाल- 1 साल बचा तो प्रदेश की सड़क याद आई ?

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
बदहाल सड़कों पर CM बघेल ने बैठक में अमले को लगाई फटकार, तो BJP ने किया सवाल- 1 साल बचा तो प्रदेश की सड़क याद आई ?

Raipur. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल लोक निर्माण विभाग और CGIRDCL के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पीडब्ल्यूडी के मंत्री और विभागीय सचिव भी शामिल थे। मुख्यमंत्री बघेल ने इस बैठक में सड़कों की बदहाली को लेकर नाराज़गी जताई और सवाल किया कि, आख़िर सड़कें क्यों नहीं बन रही हैं। सीएम बघेल की इस बैठक पर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा समय में विधायक डॉ रमन सिंह ने सवाल किया है कि, आख़िरी बरस में छत्तीसगढ़ की सड़कों की याद आ रही है।अब तो चिड़िया खेत चुग चुकी है।









क्या है मसला



  प्रदेश के कई इलाक़ों में सड़कों का हाल बदहाल है। सूबे की कई सड़कें जर्जर होकर गड्डे में लापता हो गई हैं। सीएम बघेल के ट्विटर अकाउंट पर इस मसले को लेकर यूज़र्स के तीखे कमेंट के साथ सड़क कब बनेगी के सवाल पूछे जाते रहे हैं। उत्तर छत्तीसगढ़ के जशपुर ज़िला पहुँचने के लिए लोग उड़ीसा होकर जाना खुद और गाड़ी दोनों की सेहत के लिए सबसे बेहतर मानते हैं। सियासती आरोप यह भी लगते रहे हैं कि, बीते चार सालों में प्रदेश में व्यापक स्तर पर नई सड़क बनने की बात दूर पुरानी सड़कों पर ठोस पैचवर्क भी नहीं हुआ, इसके पीछे सबसे अहम कारण राशि की अनुपलब्धतता प्रचारित की जाती रही है।यूँ तो कमोबेश हर जगह पर सड़कों का रोना है, लेकिन सबसे ख़राब हालत रायगढ़ ज़िले की सड़कों की है। रायगढ से जशपुर जाते वक्त सड़क ही गुमशुदा है। और इसी इलाक़े में हालिया दिनों सीएम बघेल भेंट मुलाक़ात के कार्यक्रम में थे। यहाँ जबकि वे रोड शो पर निकले और इसके अलावा लोगों से जब रु-ब-रु हुए तो दर्द और ग़ुस्सा दोनों सामने आया। सीएम बघेल ने अगले ही दिन पीडब्ल्यूडी सचिव को निर्देश दिया कि वे समीक्षा बैठक लें और काम जल्दी पूरे कराएँ। इस मामले के सप्ताह भर के भीतर पीडब्ल्यूडी के मुखिया अधिकारी ईएनसी की छुट्टी कर दी गई और उन्हें मंत्रालय में बग़ैर विभाग का ओएसडी बना दिया गया। इस पूरे मामले में नाराज़ सीएम बघेल का सवाल यही था कि, जब पैसे की कमी नहीं है तो सड़क क्यों नहीं बन रही है।









अब क्या हुआ है



  सड़कों की ख़स्ताहाल पर सीएम बघेल ने कल बैठक ली। मुख्यमंत्री बघेल ने धीमी गति पर फिर नाराज़गी जताई और फिर वही सवाल दोहराया







“सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है.. विभाग के पास पैसे हैं तो सड़क क्यों नहीं बन रही है”







 सीएम बघेल ने कहा







“पूरा सोशल मीडिया अकाउंट इसी मसले से भरा हुआ है.. “







मुख्यमंत्री बघेल ने इस बैठक में सड़क निर्माण में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं।यह निर्देश इस हिदायत के साथ हैं कि काम गुणवत्तापूर्ण हों और समय पर पूरा हो।







 



बीजेपी क्या कह रही है



  चुनाव में क़रीब एक बरस बचे है। प्रदेश में सियासती तेज़ी दिखने लगी है। बीजेपी ने इस बचे एक बरस को लेकर ही सवाल कर दिया है। बीजेपी ने पूछा है एक साल बचा है तो छत्तीसगढ़ की सड़कें याद आ रही हैं। बीजेपी ने अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत की कहावत के उल्लेख के साथ कहा है





"अब पछताए होत का जब चिड़िया चुग गई खेत..4 साल तक तो भूपेश बघेल ने प्रदेश को 10 जनपथ एटीएम बना रखा था, अब 1 साल बचा है तो छत्तीसगढ़ की सड़कें याद आ रही हैं।एक बात तो है कि भूपेश जी भेदभाव नहीं करते, पूरे देश में छ:ग की तिजोरी वही खुलती है जहां सामने चुनाव होते हैं।”



  बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनांदगाँव से विधायक डॉ रमन सिंह ने यह ट्विट किया है।



chhatisgarh प्रदेश में खस्ताहाल सड़कें सीएम बघेल का सवाल पैसा है तो सड़क क्यों नहीं बनी बीजेपी का सवाल आख़िरी साल आई सड़कों की याद बीजेपी का आरोप भूपेश ने प्रदेश को 10 जनपथ एटीएम बनाया