RAIPUR. छत्तीसगढ़ अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से एक दुष्कर्म का आरोपी भाग निकला है। कैदी को मनेंद्रगढ़ जेल से अंबिकापुर जेल में 30 मई को लाया गया था। जिसके बाद उसकी तबीयत बगड़ने लगी। पुलिस के मुताबिक मरीज को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। फरार कैदी का नाम गोपाल रजक बताया है और वो बिहार का रहने वाला है। कुछ वक्त पहले यह कैदी धारा 376 के तहत गिरफ्तार किया गया था। लेकिन, अब वार्ड से हथकड़ी खोलकर फरार हो गया है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं, मणिपुर थाने की पुलिस कैदी की तलाश में जुटी हुई है।
जेल वार्ड बन जाता है जनरल वार्ड
जानकारी के अनुसार अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल से जेल वार्ड से 376 का कैदी फरार हो गया है। बिहार का रहने वाला आरोपी गोपाल रजक 376 का विचारधीन कैदी था। जिसे मनेन्द्रगढ़ जेल 30 मई को अंबिकापुर के सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। इस दौरान तबीयत बिगड़ने पर अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज जेल वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां विचाराधीन कैदी का इलाज किया जा रहा था। इस दौरान मौके का फायदा उठाते हुए वार्ड से हथकड़ी खोलकर गोपाल रजक फरार हो गया। इस मामले में सुरक्षा में तैनात गार्ड ने बताया कि जेल वार्ड जनरल वार्ड की तरह होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं होने से इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं। क्योंकि अस्पताल में आने वाले मरीज के परिजन सहित मरीज उसी रास्ते से आना-जाना करते हैं।
ये भी पढ़ें...
फरार कैदी के खिलाफ केस दर्ज
गौरतलब है कि रायपुर में भी एक साल पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है। रायपुर सेंट्रल जेल से लाया गया एक बीमार कैदी अंबेडकर अस्पताल से भाग गया था। अब इस मामले में मौदहापारा थाने की टीम ने फरार कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसे दो दिन पहले रेलवे की पुलिस ने चोरी के मामले में पकड़ा था। तब से आरोपी को रायपुर की सेंट्रल जेल में रखा था। मामले की सुनवाई कोर्ट में जारी थी कि इस बीच नया कांड करते हुए बदमाश हाथ में लगी हथकड़ी खोलकर अस्पताल से ही भाग गया था।