BILASPUR: दलगत मतभेदों से परे कांग्रेस MLA शैलेष पांडेय को भाजपा MLA रंजना साहू ने भेजी राखी, शैलेष बोले- बहन के घर जाउंगा

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
BILASPUR: दलगत मतभेदों से परे कांग्रेस MLA शैलेष पांडेय को भाजपा MLA रंजना साहू ने भेजी राखी, शैलेष बोले- बहन के घर जाउंगा

Bilaspur। परस्पर विरोधी दलगत प्रतिबद्धता और वैचारिक रुप से उत्तर दक्षिण होने की वजह से सदन में तर्कों से सार्थक बहस करते अक्सर दिखते कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय को बीजेपी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने राखी भेजी है।विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है वे पत्नी के साथ तोहफ़ा लेकर बहन रंजना के घर जाएँगे। शैलेष पांडेय बिलासपुर से कांग्रेस विधायक हैं, जबकि श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू धमतरी से बीजेपी विधायक हैं।सदन में दोनों के बीच तथ्यात्मक तर्क बहस अक्सर होती है।





वैचारिक मतभेद अपनी जगह और व्यक्तिगत रिश्ते अपनी जगह







  श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने राखी को बहन के स्नेह और विश्वास के साथ शुभकामनाओं का प्रतीक बताते हुए द सूत्र से कहा







“दलीय राजनीति वैचारिक मतभेद अपनी जगह हैं, पर राखी विश्वास सुरक्षा स्नेह का प्रतीक है, मैंने शैलेष भैया को शुभकामनाओं के साथ भेजी है”







  श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने यह बताया कि, एक राखी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ की बहनों की ओर से भेजी है, और साथ ही छत्तीसगढ़ के 75 विधायकों को भी।इधर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने द सूत्र से कहा







“मैं भावुक हो गया हूँ,मैंने बहन रंजना से बात की है, और उनसे पूछा है क्या तोहफ़ा चाहिए.. साड़ी तो तय है.. उन्होंने कुछ नहीं माँगा लेकिन जो भी देना है उस तोहफ़े को लेकर मैं अपनी पत्नी के साथ बहन के घर धमतरी जाउंगा।”



CONGRESS कांग्रेस छत्तीसगढ़ BJP बीजेपी Bilaspur News Dhamtari News chhatisgarh Shailesh Pandey Rakhi राखी brother MLA विधायक Ranjana Dipendra sahu sister शैलेष पांडेय रंजना डीपेंद्र साहू भाई बहन