Advertisment

RAIPUR PROTEST LIVE: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल का नारा- तखत बदल दो, ताज बदल दो, CM हाउस जाने वाले रास्ते किले में तब्दील

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
RAIPUR PROTEST LIVE: बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल का नारा- तखत बदल दो, ताज बदल दो, CM हाउस जाने वाले रास्ते किले में तब्दील

Raipur।भाजयुमो के सीएम घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अभूतपूर्व व्यवस्था की है। सीएम हाउस तक जाने वाले रास्तों पर पहली बार बैरिकेट के रुप में कंटेनर रख दिए गए हैं। इन कंटेनर के साथ बांस बल्ली, टीन शेड के भी थ्री लेयर लगे हुए हैं। भाजयुमो के इस प्रदर्शन के चलते सीएम हाउस की ओर जाने वाले रास्ते पर जबर्दस्त सुरक्षाबल मौजूद है।





लाइव अपडेट्स...





बीजेपी सरकार में मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने रैली को संबोधित किया। इसमें उन्होंने नारा दिया- तख्त बदल दो, ताज बदल दो।







Advertisment

— TheSootr (@TheSootr) August 24, 2022





Advertisment





क़रीब सोलह बरस बाद बीजेपी का ऐसा आंदोलन



 क़रीब सोलह बरस बाद बीजेपी इतनी ताक़त से कोई आंदोलन करने जा रही है। इसके पहले आख़िरी आक्रामक आंदोलन जोगी शासनकाल में हुआ था, जिसमें घेराव प्रदर्शन के दौरान तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष नंद कुमार साय के पैर फ़्रैक्चर हुए थे।पुलिस ने तब बल प्रयोग कर भाजपा को खदेड़ा था।उसके बाद क़रीब पंद्रह बरस बीजेपी प्रदेश में खुद सत्ता पर क़ाबिज़ थी। 2018 में सत्ता से हटने के बाद यह बीजेपी का पहला ऐसा बड़ा आंदोलन है जिसे सफल बनाने  बीजेपी ने पूरी ताक़त झोंक दी है।





बीजेपी चाहेगी चूक हो, कांग्रेस यथासंभव यह अवसर देगी नहीं





बीजेपी की क़वायद है कि,वह हर सूरत सीएम हाउस घेराव के लक्ष्य को हासिल करे। जबकि प्रशासन इससे रोकने की पूरी क़वायद करेगा। सीएम हाउस पहुँच पाने के रास्ते को ही किसी क़िले की तरह अभेद्य बनाना इसी क़वायद का हिस्सा है। बीजेपी का यह बेहद वृहद और विशाल कार्यक्रम पूरी तरह आक्रामक है, और इसलिए ही इसकी कमान भाजयुमो को दी गई है। प्रतिरोध के दौरान कोई चूक हो जाए यह बीजेपी के लिए संजीवनी की तरह साबित होगी, लेकिन कांग्रेस यथासंभव यह संजीवनी हासिल नहीं होने देगी। बीजेपी बेहद आक्रामक तेवर से इस आंदोलन को करने की तैयारी में है। ज़ाहिर है प्रतिरोध भी होगा, और यदि यह प्रतिरोध प्रशासन के बल प्रयोग के साथ हुआ तो बीजेपी के लिए यह मामला सियासी मुद्दे में तब्दील होगा। यही वह संजीवनी है जो बीजेपी चाहेगी कि उसे मिले और कांग्रेस यथासंभव यह संजीवनी हासिल होने नहीं देगी।

Advertisment





इन सात रास्तों पर आवागमन बंद





 बीजेपी का घेराव कार्यक्रम क़रीब 12 से 1 के बीच शुरू होगा, हालाँकि निर्धारित समय 11 बजे का है। राजधानी के नागरिक या कि जो आज राजधानी आ रहे हैं, उन्हें इन सात रास्तों पर आज नहीं जाना है। ये सात रास्ते जो आज बंद हैं, वे हैं





1. कोतवाली चौक से फायर ब्रिगेड चौक



2. शास्त्री चौक से बंजारी चौक फायर ब्रिगेड चौक महिला थाना चौक



3. महिला थाना चौक से ओसीएम चौक काली माई चौक कबीर चौक



4. शास्त्री चौक से खजाना चौक



5. आनंद नगर चौक से एसआरपी चौक



6. केनाल रोड पंचशील चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक



7. पीडब्ल्यूडी चौक से सर्किट हाउस इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग तक



 



CONGRESS Raipur News छत्तीसगढ़ BJP बीजेपी chhatisgarh bjym cm house भाजयुमो सीएम हाउस घेराव district government gherao road blocked containers कंटेनर रोड ब्लॉक
Advertisment