MAHASAMUND: सत्रह लाख की ज्वेलरी और 50 हज़ार नगद के साथ पकड़ाया शातिर चोर,राजधानी में पकड़ाया था तो दूर इलाक़ों को बनाता था निशाना

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
MAHASAMUND: सत्रह लाख की ज्वेलरी और 50 हज़ार नगद के साथ पकड़ाया शातिर चोर,राजधानी में पकड़ाया था तो दूर इलाक़ों को बनाता था निशाना



Mahasamund।जिले के ज्वेलरी शॉप में लाखों रुपए के सोने चांदी के गहनों और नगदी की हुई चोरी का पर्दाफ़ाश करते हुए पुलिस ने चोर को पकड़ लिया है।चोर राजधानी का निवासी है, और चुंकि रायपुर में उसे बतौर चोर जाना जाता था, इसलिए उसने दूर इलाक़ों में चोरियाँ शुरु की। लेकिन महासमुंद में उसकी क़िस्मत ने साथ नहीं दिया।बीते आठ अगस्त को बसना के बुलबुल ज्वैलर्स में चोरी हुई। चोर ने पंद्रह लाख के ज़ेवरात और पचास हज़ार नगद पार कर दिए थे।छानबीन के दौरान, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जिसके आधार पर पुलिस को पता चला की आरोपी आदतन चोर है और इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने आरोपी को उसके राजधानी रायपुर स्थित बोरियाकला से पकड़ा।





रायपुर से बस बैठकर पहुंचा बसना, दिनभर की रेकी, रात को दिया घटना को अंजाम





आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इससे पहले वो रायपुर में भी चोरी की घटना में शामिल था जिसके बाद उसे जेल भी हो गई। तब उसने दूर दराज के इलाको में चोरी करने की योजना बनाई और बसना स्थित बुलबुल ज्वेलर्स को अपना निशाना बनाया। आरोपी 8 अगस्त को बस में बैठकर सरिपाली होते हुए बना पहुंचा और शहर के सराफा दुकानों की रेकी करने के बाद पदमपुर रोड में स्थित बुलबुल ज्वेलर्स में चोरी करना तय किया। आरोपी ने रात होने का इंतजार किया और फिर रात 11:30 बजे बुलबुल ज्वेलर्स की छत में चढ़कर दुकान की शटर को काटकर अंदर घुसा फिर सीसी टीवी को बंद किया और स्टॉक बॉक्स में रखे जेवरात और दुकान के गल्ले में रखे नगद 50,000 रुपए लेकर सुबह 5 बजे रायपुर वाली बस में बैठकर वहां से चंपत हो गया।



छत्तीसगढ़ Mahasamund News arrested chhatisgarh गिरफ़्तार वारदात thief चोर caught used to target distance area महासमुंद पुलिस ज्वेलरी शॉर्ट बसना राजधानी से सौ किलोमीटर दूर