जांजगीर में शराब पीने के बाद तीन व्यक्तियों की मौत, शराब के जहरीले होने की आशंका, मृतकों में एक की शादी कुछ दिन पहले हुई थी 

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
जांजगीर में शराब पीने के बाद तीन व्यक्तियों की मौत, शराब के जहरीले होने की आशंका, मृतकों में एक की शादी कुछ दिन पहले हुई थी 

याज्ञवल्क्य मिश्रा, JanjgirChampa. जिले के रोगदा गांव में तीन व्यक्तियों को अचेतावस्था में अस्पताल लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। खबरें हैं कि तीनों देसी शराब पीने के बाद बेहोश हुए थे। पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस इस मामले की जांच- पड़ताल में जुड़ गई है।  





शराब के जहरीले होने की आशंका





तड़के करीब 6-7 के दरमियानी गांव रोगदा में तीन व्यक्ति जिनके नाम परस राम साहू, नंदलाल कश्यप और सतीश कश्यप है, उन्होंने देसी शराब पी थी और उन्हे अस्पताल में मृत घोषित किया गया। कहा जा रहा है कि शराब जहरीली थी। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि शराब देसी थी या घरों में बनने वाली कच्ची शराब थी।





ये खबर भी पढ़िए...











कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस





पुलिस इस घटनाक्रम को लेकर कई सवालों के जवाब तलाश रही है। पुलिस को यह जानना है कि जहर का स्त्रोत देसी शराब ही थी या कुछ और ? मौत का वास्तविक कारण जहर था या कुछ और ? पुलिस को पीएम और लैब रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस इस बिंदु से भी जांच कर रही है कि इन तीनों में से किसी एक या दो को निशाना बना कर सुनियोजित हत्या तो नहीं थी। जानकारी के अनुसार मृतकों में से एक की कुछ ही दिन पहले शादी हुई थी।



Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Alcohol took lives in Chhattisgarh drinking alcohol became dangerous in Janjgir three people died after drinking alcohol छत्तीसगढ़ में शराब ने ली जान जांजगीर में शराब पीना बना खतरनाक शराब पीने के बाद तीन व्यक्तियों की मौत