Advertisment

JASHPUR: बुख़ार और दस्त से दो बच्चों की मौत, माता पिता गंभीर, फ़ूड पॉइज़निंग की आशंका

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
JASHPUR: बुख़ार और दस्त से दो बच्चों की मौत, माता पिता गंभीर, फ़ूड पॉइज़निंग की आशंका

Jashpur। ज़िले के बगीचा विकासखंड के कुदमुरा में एक परिवार गंभीर फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ है। कुदमुरा निवासी भीमराम चौहान और उनकी पत्नी मंगरी बाई तथा दो बच्चों 9 वर्षीय सूरज और 11 वर्षीय सुभद्रा की तबियत कल दोपहर से बिगड़नी शुरु हुई। इन सभी को बुख़ार और उल्टी दस्त की शिकायत हुई। देर रात दोनों बच्चों की मौत हो गई। सुबह भीमराम और उनकी पत्नी मंगरी को गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल कराया गया है।





फ़ूड पॉइजनिंग की आशंका



  अस्पताल में दंपत्ति की उपचार जारी है, प्रशासनिक दल विस्तृत ब्यौरा लेने में जुटा हुआ है। ऐसी आशंका है कि परिवार के चारों सदस्यों ने कोई विषाक्त पदार्थ अनजाने में खा लिया है, जिससे स्थिति भयावह हो गई।



छत्तीसगढ़ Jashpur News chhatisgarh DEAD investigation on Fever diarrhea two children parents serious विषाक्त भोजन बच्चों की मौत परिजन गंभीर जाँच जारी
Advertisment