CM बघेल बालोद में शिक्षा के स्तर से अप्रसन्न,बोले - यह स्थिति ठीक नहीं है,बिजली और अवैध शराब की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही हो

author-image
Yagyawalkya Mishra
एडिट
New Update
CM बघेल बालोद में शिक्षा के स्तर से अप्रसन्न,बोले - यह स्थिति ठीक नहीं है,बिजली और अवैध शराब की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही हो

BALOD. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालोद ज़िले में चल रहे विधानसभावार भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत गुंडरदेही विधानसभा में सुबह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में शिक्षा के स्तर में अपेक्षाकृत सुधार नहीं दिखने की बात कहते हुए अप्रसन्नता ज़ाहिर की है। सीएम बघेल ने कहा -





“यह स्थिति ठीक नहीं है।”









अवैध शराब और बिजली की शिकायतों पर पूरी सख़्ती से कार्यवाही के निर्देश



  मुख्यमंत्री बघेल ने क्षेत्र में अवैध शराब और बिजली से जुड़ी शिकायतों को लेकर पूरी सख़्ती से कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। सीएम बघेल ने अधिकारियों कर्मचारियों के ज़िला मुख्यालय



में मौजूद ना रहने की शिकायतों पर भी नाराज़गी जताई है। मुख्यमंत्री बघेल ने स्कूल कॉलेज की नियमित जाँच किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। सीएम बघेल ने कहा







“आम जनता में यह संदेश जाना चाहिए कि शासन प्रशासन संवेदनशीलता से कार्यवाही कर रहा है।अमले को अपनी क्षमता का उपयोग शासन प्रशासन के कार्यों में करना ही होगा ताकि जनहित के काम पूरे हो।”



chhatisgarh सीएम बघेल का भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम बालोद में शिक्षा के स्तर से सीएम बघेल नाराज सीएम बघेल ने कहा यह स्थिति ठीक नहीं है