Advertisment

पाबंदियों से करेंगे नए साल का स्वागत: MP में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, जानें कहां- क्या रहेगी सख्ती

author-image
एडिट
New Update
पाबंदियों से करेंगे नए साल का स्वागत: MP में रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, जानें कहां- क्या रहेगी सख्ती

मध्य प्रदेश में कोरोना को काबू करने के लिए नाइट कर्फ्यू लौट आया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को इसका एलान किया। उन्होंने कहा कि आज से यानी गुरुवार रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू रहेगा। अगर और भी उपायों की आवश्यकता हुई तो हम कदम उठाएंगे।

फीका रहेगा नए साल का जश्न

37 दिन बाद अब फिर से केस बढ़ने के कारण नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ा है। सरकार ने कहा है कि जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में 18 साल उम्र से ज्यादा के उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने दोनों डोज लगवा लिए हैं। बच्चों पर यह बंधन लागू नहीं होगा। लेकिन एमपी में नई गाइडलाइन के बाद लोग नए साल का जश्न खुलकर नहीं मना सकेंगे। 

गाइडलाइन में ये बातें साफ

लोग खरीदारी के लिए मार्केट और मॉल आ-जा सकेंगे। इसके लिए व्यापारी संगठन दुकानदारों-कर्मचारियों को दोनों डोज लगवाने के लिए कहना होगा।

सरकारी कर्मचारियों को डोज लगवाना होगा। ड्यूटी पर भी आना होगा।

स्कूल, हॉस्टल, कॉलेज में शिक्षकों, कर्मचारियों और 18 साल से ज्यादा उम्र के छात्रों को वैक्सीन लगवाना होगा। अभी ये खुले रहेंगे।

जुर्माना शहर के अनुसार नियमानुसार रहेगा। यह अलग-अलग हो सकता है।

Advertisment

 

16 राज्यों में आ गया है ओमिक्रॉन

Advertisment

खास बात ये है कि मध्यप्रदेश में ओमिक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है. इसके बावजूद मप्र ऐसा कदम उठाने वाला पहला राज्य है. शिवराज सिंह चौहान ने कहा संभावना है कि जल्द ही एमपी में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ सकते हैं। MP में कई महीने बाद कोविड के 30 नए केस मिले हैं। महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से मामले तेजी से बढ़े हैं। इन तीनों राज्यों से मध्यप्रदेश में बहुत लोग आते हैं। पहले भी महाराष्ट्र, फिर गुजरात और उसके बाद मध्यप्रदेश में कोरोना की पहली और दूसरी लहर आई। दोनों लहरों के दौरान राज्य में संक्रमण की शुरुआत इंदौर और भोपाल से हुई थी। इंदौर में अब फिर से वीकली केस नवंबर की तुलना में दिसंबर में तीन गुना हो गए हैं, जो चिंता की बात है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

MP Night Curfew Imposed From Night 11 Pm To 5 Am
Advertisment