MP में कोरोना पाबंदी लौटी: शिवराज ने चिंता जाहिर की, बोले- यही समय है, इसे रोकने के प्रयास जरूरी

author-image
एडिट
New Update
MP में कोरोना पाबंदी लौटी: शिवराज ने चिंता जाहिर की, बोले- यही समय है, इसे रोकने के प्रयास जरूरी

भोपाल. मध्यप्रदेश में दोबारा से नाइट कर्फ्यू लागू (MP Night curfew) कर दिया गया है। रात में 11 बजे से सुबह के 5 बजे तक ये कर्फ्यू जारी रहेगा। इसकी जानकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj on corona) ने 23 दिसंबर को दी। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन 16 राज्यों में फेल चुका है। अमेरिका, ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका में जिस तरह से ओमिक्रॉन (omicron case) के केस सामने आए हैं। इसका मतलब है कि पूरी दुनिया में ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैल रहा है। इन सभी कारणों को देखते हुए लगता है कि ये सही समय है कि हमें इसे रोकने के उपाय करने चाहिए। वहीं, गृह मंत्रालय ने भी नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

पिछले महीने से तीन गुना ज्यादा केस

— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 23, 2021

शिवराज बोले- प्रदेश में कई दिनों बाद कोरोना के 30 नए केस मिले हैं। पहली और दूसरी लहर की शुरूआत इंदौर और भोपाल से ही हुई है। अभी इंदौर और भोपाल में साप्तहिक केस पिछले महीने की तुलना में तीन गुना हो गए हैं। इसलिए अनावश्यक भीड़ में न जाए। गैरजरूरी जमावड़ा न हो। अगर किसी ने वैक्सीन डोज नहीं लगवाया तो जरूर लगवाए। अगर कोई पॉजिटिव होता है तो घर में आइसोलेट करें। अगर घर में जगह नहीं है तो अस्पताल में तुरंत भर्ती होना है। ताकि परिवार के बाकी सदस्य संक्रमित न हो। 

गुजरात, महाराष्ट्र में बढ़ रह केस

उन्होंने कहा कि कल पूरे देश में 7 हजार 495 पॉजिटिव केस मिले हैं। लेकिन चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में लगातार पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। हम सब जानते हैं कि इन राज्यों से मध्यप्रदेश में आवाजाही ज्यादा होती है। पिछली बार भी महाराष्ट्र में केस बढ़े तो मध्यप्रदेश केस बढ़ने लगे थे। 

ओमिक्रॉन के रूप में कोरोना 16 राज्यों में पहुंच गया है। इस संभावना से इनकार नहीं कर सकते कि मध्य प्रदेश में भी ओमिक्रॉन के केस जल्दी आ जाए। पूरी दुनिया का अध्ययन करें तो ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैलता है। इंग्लैंड में एक लाख केस प्रतिदिन आ रहे हैं। अमेरिका में ढाई लाख केस प्रतिदिन आ रहे हैं। इन कारणों से लगता है कि यह सही समय है। हम सचेत हो जाएं। कोरोना की तीसरी लहर को आने से रोके। 

ये हैं नई गाइडलाइन के निर्देश

  • सरकारी कर्मचारी दोनों वैक्सीन डोज लगवाएं। कार्यालय प्रमुख नाम सूचीबद्ध करके वैक्सीनेशन सुनिश्चत करें। 

  • स्कूल-कॉलेज-होस्टल के प्राचार्य-शिक्षक व स्टॉफ दोनों वैक्सीन लगवाएं। साथ ही 18 साल से ज्यादा उम्र वाले स्टूडेंट्स का वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित करें। 
  • मॉल, मार्केट व दुकान के दुकानदार-स्टॉफ दोनों वैक्सीन लगवाएं। संबंधित मार्केट एसोएिसशन-संगठन इस वैक्सीनेशन को सुनिश्चित करें।
  • वैक्सीन के दोनों डोज न लेने वाले 18+ के लोगों की सिनेमाहॉल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, जिम, कोचिंग क्लासेस, स्वीमिंग पूल, क्लब, स्टेडियम में एंट्री बैन।  
  • वैक्सीन नहीं तो सेलिब्रेशन नहीं

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को बताया कि सीएम शिवराज ने कोरोना के हालात की समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि सीएम के निर्देश है कि वैक्सीन के दोनों डोज लगाने वाले ही न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर सकेंगे। यह सुनिश्चित किया जाएगा।

    द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

    https://bit.ly/thesootrapp

    द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

    ">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

    Madhya Pradesh SHIVRAJ SINGH CHOUHAN Indore Bhopal Chief Minister TheSootr corona pandemic night curfew Kovid Infection Omicrom Variant