/sootr/media/post_banners/1323ffb50dbdce8d36c106c34b8e9c3197651e568a20d711ee044188a1c81db7.png)
रीवा में एक दूल्हा जिस समय 7 फेरे ले रहा था। उसी समय पास के थाने में उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हो रहा था। उसने एक युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पुलिस ने हनीमून पर जाने से पहले ही उसे घर से गिरफ्तार कर लिया। आज कोर्ट में पुलिस उसे पेश करेगी।
क्या है पूरा मामला
अंशुल पटेल निवासी इंदिरा नगर का एक युवती के साथ प्रेम संबंध चल रहा था। आरोपी ने शादी का झांसा देकर कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने इंदिरा नगर स्थित अपने मकान में ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। युवती जब भी शादी की बात करती तो युवक कहता था कि जब भी विवाह होगा तो तुम्हारे साथ ही होगा। युवक के परिजनों ने दूसरी जगह विवाह तय कर दिया। उसके बाद आरोपी ने प्रेमिका से शादी करने से इंकार कर दिया। बार-बार प्रेमिका के समझाने पर भी युवक नहीं माना। वह अपने माता-पिता की मर्जी से शादी करना चाहता था।
होटल में विवाह
26 जून की शाम युवती को आरोपी युवक की शादी की सूचना मिली। युवती ने चोरहटा थाना अंतर्गत शार्क इन होटल में, शादी के मंडप पर पहुंचकर विरोध जताया। काफी विरोध के बाद जब युवक नहीं माना तो वह चोरहटा थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची। पुलिस ने उसकी बात सुनकर तुरंत मामला दर्ज किया।
FIR कहीं, गिरफ्तारी कहीं और
चोरहटा पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि दुष्कर्म का घटनास्थल इंदिरा नगर विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में आता है। चोरहटा पुलिस ने मामले को विश्वविद्यालय थाने ट्रांसफर कर दिया।
हंगामे के बाद भी चलता रहा विवाह
प्रेमिका ने शादी के मंडप पर पहुंचकर जमकर बवाल मचाया, लेकिन प्रेमी युवक नहीं माना। उसने युवती को वहां से खदेड़कर भगा दिया। पूरी रात विवाह की रस्मे चलती रहीं। जब सुबह दुल्हन की विदाई हो गई और युवक घर पहुंचा तो पीछे-पीछे पुलिस भी पहुंची। 27 जून की शाम को आरोपी दूल्हे को पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले गई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल चेकअप कराया और घटना की जांच में जुट गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us