केजरीवाल ने विधानसभा में कहा- केंद्र में 75 साल की सबसे भ्रष्ट सरकार, 6300 करोड़ में विधायक खरीदे, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल रहा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
केजरीवाल ने विधानसभा में कहा- केंद्र में 75 साल की सबसे भ्रष्ट सरकार, 6300 करोड़ में विधायक खरीदे, दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल रहा

NEW DELHI. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 29 अगस्त को सदन में विश्वास मत पेश किया। केजरीवाल का कहना है कि वो दिखाना चाहते हैं कि दिल्ली में बीजेपी का ऑपरेशन लोटस कामयाब नहीं रहा।



अरविंद केजरीवाल के बीजेपी पर बड़े आरोप




  • केंद्र सरकार आजादी के 75 साल की सबसे भ्रष्ट सरकार है। 10 लाख करोड़ इनके दोस्त खा गए। 6300 करोड़ में इन्होंने MLAs खरीदे और लाल किले से कहते हैं- मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं।


  • बीजेपी महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गोवा में ऑपरेशन लोटस चला चुकी है। झारखंड में भी कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली में भी इन्होंने कोशिश, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उनके 800 करोड़ रखे रह गए।



  • बीजेपी ने कई सरकारें गिराईं- केजरीवाल



    मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे विधायक ईमानदार हैं, इसलिए एक भी विधायक नहीं बिका और बीजेपी का ऑपरेशन लोटस दिल्ली में फेल हो गया। जनता को विश्वास दिलाने और उसे बताने के लिए ही हम विश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। उन्होंने कई राज्यों की सरकार गिरा दी, ये सरकारें कैसे गिरी, यह रोचक तथ्य है। सरकार गिराने के लिए वह डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ाकर पैसे का इंतजाम करेगी।



    केजरीवाल बोले- महंगाई चरम पर, सरकार ने हर चीज पर टैक्स लगाया



    केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक चर्चा करना नहीं चाहते, वे महज हंगामा करने सदन में आते हैं। आज देश में महंगाई अपनी चरम पर है, घरों में खाना बनाना मुश्किल हो गया है। केंद्र सरकार ने हर मामले में टैक्स लगा दिया है। इतना टैक्स कभी भी नहीं लगा था। देश आजाद होने के बाद कभी भी दूध, दही, अनाज, दाल, चावल, चीनी पर टैक्स नहीं लगा था। अंग्रेजों ने भी कभी यह टैक्स नहीं लगाए।



    दिल्ली विधानसभा का 29 अगस्त को विशेष सत्र बुलाया गया था। इसमें पहले तो बीजेपी विधायकों ने सदन में नारेबाजी की, जिसके विरोध में आप विधायकों ने नारे लगाएओ। बीजेपी विधायकों के बाहर आने के बाद भी आप विधायक नारेबाजी करते रहे।


    Arvind Kejriwal BJP allegation in the assembly BJP Operation Lotus failed Kejriwal allegation on the Modi government Kejriwal said the Center is toppling the state governments अरविंद केजरीवाल का विधानसभा में बीजेपी आरोप बीजेपी का ऑपरेशन लोटस फेल केजरीवाल बोले राज्य सरकारें गिरा रहा केंद्र
    Advertisment