/sootr/media/post_banners/3896b6350a78520eaf5d82c12750877dc0f57bf9bb6ff657c0d0a77bd715e352.jpeg)
AHMEDABAD/KANGRA. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। अरविंद केजरीवाल 22 अगस्त को गुजरात दौरे पर पहुंचे। केजरीवाल के साथ उनके डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अन्य नेता भी थे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए सिसोदिया को भारत रत्न दे दिया जाना चाहिए। इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव भी हैं। आप की निगाहें अब ‘मोदी’ के गुजरात पर हैं।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं। उनके मंत्री तो उनसे बड़े झूठे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोले केजरीवाल
- मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारे एजुकेशन मॉडल की तारीफ की है। केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है। सिसोदिया को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है।
अनुराग ठाकुर का आप पर आरोप
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप पर आरोप लगाया कि केजरीवाल का झूठ बोलने में कोई मुकाबला नहीं है। केजरीवाल के मंत्री तो उनसे ज्यादा झूठे हैं। असल में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें आप तोड़कर अपने यहां आने की पेशकश की है। इस पर अनुराग ने कहा कि केजरीवाल सरकार का सच सामने आ चुका है। केजरीवाल पैसा बटोरने के लिए दिल्ली में शराब के ठेके खुलने में जुटे हैं। मोहल्ला क्लीनिक को मोहल्ला ठेका में बदलना, यही केजरीवाल का मॉडल है। सच तो ये है कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाएं तो मिलती नहीं, लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में शराब आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है
अनुराग ने आगे ये भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने किससे पूछकर शराब के ठेके खोले। अगर ठेके खोले तो कितने पैसे खाए, ये भी बताएं। जहां पर पहले 2% कमीशन था, वहां अब 12% कमीशन कर दिया। 144 करोड़ रुपए ठेके वालों को वापस कर दिए। 20 करोड़ रुपये अरनेस्ट मनी डिपॉजिट के भी वापस कर दिए। केजरीवाल बताएं ये किसकी जेब में पैसा गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us