AHMEDABAD: केजरीवाल बोले- हमारे डिप्टी सीएम को भारत रत्न मिलना चाहिए; अनुराग ठाकुर ने कहा- केजरीवाल झूठे, मंत्री उनसे भी ज्यादा

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
AHMEDABAD: केजरीवाल बोले- हमारे डिप्टी सीएम को भारत रत्न मिलना चाहिए; अनुराग ठाकुर ने कहा- केजरीवाल झूठे, मंत्री उनसे भी ज्यादा

AHMEDABAD/KANGRA. आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। अरविंद केजरीवाल 22 अगस्त को गुजरात दौरे पर पहुंचे। केजरीवाल के साथ उनके डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अन्य नेता भी थे। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की हालत सुधारने के लिए सिसोदिया को भारत रत्न दे दिया जाना चाहिए। इसी साल के अंत में गुजरात में विधानसभा चुनाव भी हैं। आप की निगाहें अब ‘मोदी’ के गुजरात पर हैं।   



वहीं, हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठे हैं। उनके मंत्री तो उनसे बड़े झूठे हैं।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बोले केजरीवाल




  • मनीष सिसोदिया को दिल्ली के स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए भारत रत्न दिया जाना चाहिए। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हमारे एजुकेशन मॉडल की तारीफ की है। केंद्र सरकार राजनीतिक उद्देश्यों के कारण उन्हें परेशान कर रही है। सिसोदिया को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। 


  • गुजरात के लोग दुखी हैं। राज्य के लोग पिछले 27 सालों से बीजेपी सरकार के अहंकार का खामियाजा भुगत रहे हैं। अगर हमारी सरकार आती है तो गुजरात के लोगों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। 

  • मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पहले बीजेपी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सीबीआई और ईडी की धमकी देते हैं और उसके बाद सीबीआई की कार्रवाई होती है। केंद्र सरकार चाहती है कि महंगाई बढ़ती रहे और कोई विपक्षी दल सरकार से सवाल न करे। बीजेपी चाहती है कि मोदी जी के मित्रों को राहत मिल जाए और विपक्ष चुप रहे। 



  • अनुराग ठाकुर का आप पर आरोप



    केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप पर आरोप लगाया कि केजरीवाल का झूठ बोलने में कोई  मुकाबला नहीं है। केजरीवाल के मंत्री तो उनसे ज्यादा झूठे हैं। असल में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दावा किया था कि बीजेपी ने उन्हें आप तोड़कर अपने यहां आने की पेशकश की है। इस पर अनुराग ने कहा कि केजरीवाल सरकार का सच सामने आ चुका है। केजरीवाल पैसा बटोरने के लिए दिल्ली में शराब के ठेके खुलने में जुटे हैं। मोहल्ला क्लीनिक को मोहल्ला ठेका में बदलना, यही केजरीवाल का मॉडल है। सच तो ये है कि मोहल्ला क्लीनिक में दवाएं तो मिलती नहीं, लेकिन मोहल्ला क्लीनिक में शराब आसानी से उपलब्ध कराई जा रही है



    अनुराग ने आगे ये भी कहा कि केजरीवाल सरकार ने किससे पूछकर शराब के ठेके खोले। अगर ठेके खोले तो कितने पैसे खाए, ये भी बताएं। जहां पर पहले 2% कमीशन था, वहां अब 12% कमीशन कर दिया। 144 करोड़ रुपए ठेके वालों को वापस कर दिए। 20 करोड़ रुपये अरनेस्ट मनी डिपॉजिट के भी वापस कर दिए। केजरीवाल बताएं ये किसकी जेब में पैसा गया। 


    Arvind Kejriwal Gujarat Visit Campaign for Gujarat Election AAP Gujarat Target Arvind Kejriwal Praises Manish Sisodia BJP Allegation to AAP Central Minister Anurag Thakur Alleges Arvind kejriwal अरविंद केजरीवाल गुजरात दौरा गुजरात चुनाव के लिए कैंपेन आप का गुजरात टारगेट अरविंद केजरीवाल ने की मनीष सिसोदिया तारीफ बीजेपी का आप पर आरोप अनुराग ठाकुर का अरविंद केजरीवाल पर आरोप
    Advertisment