दुमका का अंकिता मर्डर केस तेज सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर, आरोपियों पर अब POCSO की धाराएं लगाई गईं

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
दुमका का अंकिता मर्डर केस तेज सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर, आरोपियों पर अब POCSO की धाराएं लगाई गईं

DUMKA. झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह मर्डर में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू पर प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड इन सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) की धाराएं लगा दी गई हैं। इससे पहले झारखंड पुलिस ने अंकिता को बालिग (19 साल का) माना था, लेकिन अब उसे नाबालिग (15 साल का) मानकर आरोपियों पर POCSO की धाराएं जोड़ दी गई है। अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दुमका पुलिस को भेज दी गई है।



‘लड़की को जलाया था, अंगों ने काम करना बंद कर दिया’

अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (FMT) डिपार्टमेंट में हुआ था। रिपोर्ट में यह बताया गया कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था। जलने से शरीर पर मवाद भर गया था, जिस वजह से उसके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया और उसकी जान चली गई।



वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा सेफ रख लिया गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच होगी। अंकिता का केस चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दंडाधिकारी (सीजेएम) दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चंद्रा के कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है, ताकि मामले की तेज सुनवाई हो सके।



केस को 6 पॉइंट्स जानें




  • 23 अगस्त को दुमका के जरुआडीह की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी, रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 


  • मामले में दो आरोपियों शाहरुख और नईम उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। दुमका नगर थाना में IPC की धारा 302, 34 और 120बी और POCSO एक्ट की धारा 12 के तहत FIR दर्ज की गई है।

  • केस को स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफार करने के साथ केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स भी वहीं भेज दिए गए हैं। 

  • मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम उर्फ छोटू को पुलिस ने अदालत से 72 घंटे की पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड में दोनों से पूछताछ कर यह जानकारी ली जाएगी कि अंकिता हत्याकांड में और कितने लोग शामिल हैं?

  • अंकित मर्डर केस को लेकर बीजेपी लगातार हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर है। 31 अगस्त को बीजेपी का एक दल अंकिता के परिजन से मिला। इस दल में दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा शामिल थे। इससे पहले बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी, अर्जुम मुंडा, समेत कई नेता पहुंचे थे। 

  • BJP नेताओं ने अंकिता हत्याकांड में पीएफआई से लेकर बांग्लादेशी आतंकी संगठन और लव जिहाद से जोड़ गहरी साजिश की आशंका जताई है।


  • Dumka Ankita murder case POCSO sections imposed on the accused transfer to special court what is Dumka murder case दुमका का अंकिता मर्डर केस आरोपियों पर POCSO की धाराएं लगाईं स्पेशल कोर्ट में ट्रांसफर क्या है दुमका मर्डर केस
    Advertisment