/sootr/media/post_banners/c5e97970af9c8dc5bbe9adfac8aed9d8b0bcb9ed8c1eeac9c5dd50d624b0052b.jpeg)
DUMKA. झारखंड के दुमका की अंकिता सिंह मर्डर में मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके दोस्त नईम उर्फ छोटू पर प्रिवेंशन ऑफ चाइल्ड इन सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) की धाराएं लगा दी गई हैं। इससे पहले झारखंड पुलिस ने अंकिता को बालिग (19 साल का) माना था, लेकिन अब उसे नाबालिग (15 साल का) मानकर आरोपियों पर POCSO की धाराएं जोड़ दी गई है। अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दुमका पुलिस को भेज दी गई है।
‘लड़की को जलाया था, अंगों ने काम करना बंद कर दिया’
अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम रांची स्थित रिम्स के फोरेंसिक मेडिसिन एंड टॉक्सिकोलॉजी (FMT) डिपार्टमेंट में हुआ था। रिपोर्ट में यह बताया गया कि अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ से अंकिता को जलाया गया था। जलने से शरीर पर मवाद भर गया था, जिस वजह से उसके शरीर के अंगों ने भी धीरे-धीरे काम करना बंद कर दिया और उसकी जान चली गई।
वहीं, पोस्टमॉर्टम के बाद विसरा सेफ रख लिया गया है, जिसकी फोरेंसिक जांच होगी। अंकिता का केस चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट दंडाधिकारी (सीजेएम) दुमका की अदालत से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायालय प्रकाश चंद्रा के कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है, ताकि मामले की तेज सुनवाई हो सके।
केस को 6 पॉइंट्स जानें
- 23 अगस्त को दुमका के जरुआडीह की अंकिता पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी, रिम्स में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us