प्रहलाद पटेल बोले: PM के उपहारों की ई-नीलामी से गौरव की स्मृतियों को पास रखने का मौका

author-image
एडिट
New Update
प्रहलाद पटेल बोले: PM के उपहारों की ई-नीलामी से गौरव की स्मृतियों को पास रखने का मौका

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को मिले उपहारों की ई-नीलामी की जा रही है। इसमें टोक्यो ओपंलिक (Tokyo olympic) और पैरालंपिक में विजेता खिलाड़ियों की उपहार भी शामिल है। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल (Prahlad Patel) ने पीएम मोदी को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी हेतु नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में चल रही प्रदर्शनी देखी। इस नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने नीरज चोपड़ा का भाला देखा

पटेल ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला देखा। जिसका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपए रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने ओलंपिक में विजय पताका फहराने वाली पी वी सिंधु का रैकेट भी देखा। इस रैकेट का बेस प्राइस 80 लाख रखा गया है। अन्य दिलचस्प कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग और अंगवस्त्र की प्रतिकृति शामिल हैं।

पटेल ने कहा कि ई-नीलामी आम जनता को माननीय प्रधानमंत्री जी को उपहार में दी गई यादगार स्मृतियों को रखने का अवसर प्रदान करती है और साथ ही गंगा नदी के संरक्षण में योगदान भी देगी। उन्होंने इस नेक पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

नमामि गंगे मिशन में जाएगी राशि

यह ई-नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित की गई है।  जिसमें 1348 उपहारों व स्मृति चिन्हों शामिल किया गया है। स्मृति चिन्ह में टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों और टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के विजेताओं द्वारा प्रधानमंत्री को उपहार में दिए गए उपकरण भी शामिल हैं। पटेल ने कहा कि नरेंद्र मोदी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने "नमामि गंगे" के माध्यम से मां गंगा के संरक्षण के लिए मिलने वाले सभी उपहारों को नीलाम करने का फैसला किया है।

Madhya Pradesh narendra modi top news gifts e-aucitoned गौरव की स्मृतियों