/sootr/media/post_banners/c6f28a095aede4181ecb38d9872024a1f7da498d62802730a7c7cd8d1fade82b.jpeg)
AIZAWL. मिजोरम में मुख्यमंत्री जोरामथांगा की बेटी द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। जोरामथांगा की बेटी मिलारी छांगते ने केबिन में घुसकर एक डॉक्टर को चांटा मार दिया। बेटी के इस बर्ताव पर मुख्यमंत्री ने खुद माफी मांगी है। मुख्यमंत्री की बेटी के थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Mizoram CM’s daughter Milari Chhangte caught on camera assaulting a doctor reportedly because he refused to see her without an appointment. Her father, the CM, has ‘apologised’. But why hasn’t she been arrested? Docs protesting in Aizawl pic.twitter.com/O70f0Lb8VP
— Shiv Aroor (@ShivAroor) August 21, 2022
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर बेटी को गलत बताया
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कहा कि वह अपनी बेटी के इस बर्ताव को किसी भी तरह सही नहीं ठहरा सकते। बेटी ने डॉक्टर के पास जाकर उनसे माफी मांगी है। घटना 17 अगस्त की है। एक वीडियो में रोकने के बावजूद जोरामथांगा की बेटी डॉक्टर को थप्पड़ मारते दिखी थी।
डॉक्टरों ने जताया विरोध
मिलारी की घटना से डॉक्टरों में नाराजगी है। 800 से ज्यादा डॉक्टरों ने 20 अगस्त को हमले की निंदा करते हुए विरोध जताया। प्रोटेस्टर्स में एक डॉक्टर ने कहा कि छांगते ने आइजॉल स्थित स्किन स्पेशलिस्ट पर हमला किया था। डॉक्टर ने छांगते से कहा कि उन्हें क्लीनिक में अपॉइंटमेंट लेकर आना चाहिए, जिस पर वह भड़क गईं और उन्होंने हमला किया। आईएमए की मिजोरम यूनिट ने कहा कि हम चाहते हैं डॉक्टरों के साथ इस तरह का बिहेव दोबारा न हो।
इससे पहले मुख्यमंत्री के बेटे ने भी बहन के व्यवहार पर सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी और कहा था कि मानसिक तनाव की वजह से उनकी बहन ने आपा खोया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us