इस खिलाड़ी को पीछे छोड़ Abhishek Sharma बने भारत के नंबर 1 बल्लेबाज
अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद के युवा बल्लेबाज हैं
हाल ही में वे IPL में 55 गेंदों में 141 रन बनाकर भारत में नंबर 1 बल्लेबाज बन गए
यह अभिषेक शर्मा का आईपीएल करियर का पहला शतक था
उनका यह स्कोर IPL इतिहास में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बन गया है
अभिषेक शर्मा की दमदार पारी से उनके मेंटोर युवराज सिंह बेहद खुश हैं
बता दें IPL में सबसे बड़ा स्कोर क्रिस गेल का है, जिन्होंने 175 रन बनाए थे
अभिषेक ने KL राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने IPL 2020 में 132 रन बनाए थे
शतक के बाद उन्होंने एक स्लिप निकाली जिसमें लिखा था, "यह ऑरेंज आर्मी के लिए है"
इस जीत के बाद SRH 10वें से 8वें स्थान पर आ गई है
अभिषेक को IPL 2025 में प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब मिला
इस मैच के बाद अभिषेक भारत के सबसे बड़े रन चेज स्कोरर बन गए हैं