शांभवी पाठक: बारामती क्रैश की जांबाज पायलट का MP से है खास नाता
बारामती प्लेन क्रैश में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का दुखद निधन हुआ
ये हादसा तब हुआ जब अजित पवार चुनाव प्रचार के लिए जनसभाओं में जा रहे थे
इस विमान की कमान जांबाज महिला पायलट कैप्टन शांभवी पाठक के हाथ में थी
शांभवी ने मुंबई यूनिवर्सिटी से एयरोनॉटिक्स और एविएशन साइंस में बीएससी किया था
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने ग्वालियर के एयरफोर्स स्कूल से पढ़ाई की थीं
कमर्शियल पायलट बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए न्यूजीलैंड गई थीं
2019 में उन्हें न्यूजीलैंड सिविल एविएशन अथॉरिटी से पायलट लाइसेंस मिला
भारत लौटकर उन्होंने DGCA से पायलट लाइसेंस हासिल किया
वे एक क्वालिफाइड फ्लाइट इंस्ट्रक्टर थीं और नए पायलटों को ट्रेनिंग देती थीं
फिलहाल हादसे का कारण सामने नहीं आया है, जांच जारी है