iPhone 16 सीरीज लॉन्च : जानें इसके फीचर्स और भारत में कीमत

एपल ने iPhone 16 सीरीज को भारत समेत पूरी दुनिया में लॉन्च कर दिया है, जिसमें iPhone 16 प्रो और iPhone 16 प्रा मैक्स शामिल हैं।

इस सीरीज की प्री बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी और बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी।

iPhone 16 में 61 इंच से 6.7 इंच तक के OLED डिस्प्ले के साथ 2000 निट्स तक की ब्राइटनेस है।

कैमरा सेटअप में बेहतर इमेज सेंसर, सुधारित नाइट मोड और AI-आधारित इमेज प्रोसेसिंग शामिल है।

iPhone 16 में A18 चिपसेट है, जो 30% तेज CPU और 40% तेज GPU परफॉर्मेंस देता है।

इस फोन में Li-ion बैटरी, MagSafe, Qi2 और USB Type-C वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट है।

iPhone 16 पांच रंगों में उपलब्ध है: ब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील, और अल्ट्रामरीन।

इसकी शुरुआती कीमत 799 यूएस डॉलर (लगभग 67,000 रुपए) है।

Apple ने नई AI टेक्नोलॉजी Apple Intelligence पेश की है, जो गोपनीयता की सुरक्षा के साथ टेक्स्ट एडिटिंग, इमेज क्रिएशन, और इनबॉक्स मैनेजमेंट जैसे कामों को आसान बनाती है।

iPhone 16 में कस्टमाइजेबल एक्शन बटन है, जिससे शॉर्टकट्स सेट किए जा सकते हैं।