बारातियों ने कुर्सियां तोड़ीं, लात-घूंसे बरसाए, जानिए क्यों मचा बवाल

बरेली के बारात घर में हो रही शादी पार्टी के दौरान चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। देखते ही देखते बवाल इतना बढ़ा कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी से इनकार कर दिया।

author-image
Ravi Singh
New Update
 leg piece Ruckus
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bareilly wedding leg piece : बरेली में एक शादी समारोह में खाना खाने के समय बवाल हो गया। शादी पार्टी के दौरान चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दूल्हा समेत बारातियों की जमकर पिटाई हुई। बवाल इतना बढ़ा कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी करने इनकार कर दिया। इसके बाद दूल्हन और दूल्हन पक्ष ने किसी तरह मामला संभाल लिया।

क्या है पूरा मामला

बरेली में एक शादी के दौरान चिकन लेग पीस पर बवाल हो गया। बारातियों को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो बाराती गुस्सा हो गए और दुल्हन के घर वालों से उलझ गए। दुल्हन पक्ष भी गुस्सा हो गए। दोनों पक्ष उलझे तो देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। इस बवाल की शुरूआत दूल्हा समेत साथी बारातियों ने की थी। 

कुर्सियां और बर्तन चले

गुस्सा होकर दुल्हन के घर वालों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। बारातियों की लेग पीस के जमकर कुर्सियां और बर्तन चले। बवाल इतना बढ़ गया कि दूल्हे के घर वालों ने शादी से मना कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें...

योग करने से पहले और बाद में इन चीजों का करें सेवन, शरीर रहेगा दुरुस्त

कैसे सुलझा मामला

दूल्हन की पहल पर लड़की पक्ष की ओर से काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। और तब जाकर शादी की रस्में पूरी हो गई। इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

लेग पीस पर बवाल लेग पीस के लिए चली कुर्सी बरेली शादी लग पीस

लेग पीस पर बवाल लेग पीस के लिए चली कुर्सी बरेली शादी लग पीस Bareilly wedding leg piece
Advertisment