/sootr/media/media_files/06HzB7B2MHy5QjnedXid.jpg)
Bareilly wedding leg piece : बरेली में एक शादी समारोह में खाना खाने के समय बवाल हो गया। शादी पार्टी के दौरान चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दूल्हा समेत बारातियों की जमकर पिटाई हुई। बवाल इतना बढ़ा कि दूल्हा पक्ष के लोगों ने शादी करने इनकार कर दिया। इसके बाद दूल्हन और दूल्हन पक्ष ने किसी तरह मामला संभाल लिया।
क्या है पूरा मामला
बरेली में एक शादी के दौरान चिकन लेग पीस पर बवाल हो गया। बारातियों को चिकन बिरयानी में लेग पीस नहीं मिला तो बाराती गुस्सा हो गए और दुल्हन के घर वालों से उलझ गए। दुल्हन पक्ष भी गुस्सा हो गए। दोनों पक्ष उलझे तो देखते ही देखते दोनों पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। इस बवाल की शुरूआत दूल्हा समेत साथी बारातियों ने की थी।
कुर्सियां और बर्तन चले
गुस्सा होकर दुल्हन के घर वालों ने बारातियों की जमकर पिटाई कर दी। बारातियों की लेग पीस के जमकर कुर्सियां और बर्तन चले। बवाल इतना बढ़ गया कि दूल्हे के घर वालों ने शादी से मना कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें...
योग करने से पहले और बाद में इन चीजों का करें सेवन, शरीर रहेगा दुरुस्त
कैसे सुलझा मामला
दूल्हन की पहल पर लड़की पक्ष की ओर से काफी समझाने बुझाने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। और तब जाकर शादी की रस्में पूरी हो गई। इस संबंध में किसी भी पक्ष ने पुलिस में कोई शिकायत नहीं दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
लेग पीस पर बवाल लेग पीस के लिए चली कुर्सी बरेली शादी लग पीस
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us